जमशेदपुर.
झारखंड की औद्योगिक राजधानी होने के नाते लौहनगरी जमशेदपुर में विश्वकर्मा पूजा पर खास धूम रहती है.हजारों की संख्या में फैले उद्योगों के परिसरों में इस दिन पूजा के साथ ही अनेकों आयोजन चलते रहते हैं.उसी कड़ी में टिमकेन कंपनी के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ.यह आयोजन कंपनी के मैनेजमेंट और यूनियन ने संयुक्त रुप से किया.
इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया.इस दौरान कम्पनी के यूनियन के अध्यक्ष सह समाज सेवी आस्तिक महतो, महासचिव विजय यादव, कम्पनी के जीएम व एचआर उपस्थित थे.
Comments are closed.