जमशेदपुर। रेलवे ने गोरखपुर -शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस का गोरखपुर से समय बदलाव करने का फैसला लिया है।इसके साथ ही इस ट्रेन सहित पांच एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग बदलने का फैसला लिया है। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दिया है।
South Eastern Railways:*संतरागाछी-वास्कोडिगामा (गोवा) के लिए चल सकती पूजा स्पेशल
दिसंबर से बदले मार्ग से चलेगी शालीमार एक्सप्रेस
पूर्वोत्तर रेलवे से जारी अधिसूचना के अनुसार गाड़ी सं. 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस का वाराणसी-वाराणसी सिटी-औड़िहार के बजाय वाया वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते मार्ग आना जाना करेगी। इस वजह से गोरखपुर शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस का वाराणसी- गोरखपुर के बीच समय में बदलाव किया गया है।
South Eastern Railways:टाटा-जयनगर-टाटा एक्सप्रेस का होगा बोकारो स्टील सिटी में ठहराव,जानिए समय
गोरखपुर- वाराणसी से यह होगा समय
ट्रेन संख्या 15022 गोरखपुर- शालीमार एक्सप्रेस 9 दिसंबर को दिन के ग्यारह बजे प्रस्थान करेगी। उसके बाद देवरिया सदर के 12 बजे पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद 12.05 मिनट में प्रस्थान, भटनी आगमन 12.28 प्रस्थान 12.30, सलेमपुर जंक्शन आगमन 12.45 प्रस्थान 12.47, बेल्थारा रोड आगमन 1.06 प्रस्थान 1.08,मऊ आगमन 1.45 ,प्रस्थान 1.50, औडिहार आगमन 3.00 प्रस्थान 3.02, जौनपुर आगमन 4 10 , प्रस्थान 4.15 कर वाराणसी में शाम के 6.15 मिनट पहुंच कर 6.40 में रवाना होगी।
South Eastern Railways:चाईबासा होकर चलेगी टाटा- ब्राहापुर वंदेभारत एक्सप्रेस,जानिए समय*
वाराणसी- गोरखपुर के बीच होगी यह समय
10 दिसंबर को शालीमार से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी से गोरखपुर के बीच भी समय बदल गया है। वाराणसी -आगमन-11.30 प्रस्थान-11.55 ,औडिहार -आगमन दिन के 2.46 -प्रस्थान 2.48 ,मऊ- आगमन 3.55 प्रस्थान 4.00, बेल्थरा रोड-आगमन-4.40 प्रस्थान 4.42,सलेमपुर जंक्शन आगमन5.00 प्रस्थान 5.02 , भटनी आगमन 5.23 ,प्रस्थान 5.25,देवरिया सदर आगमन 5.50 ,प्रस्थान 5.55 ,गोरखपुर 7 .45 पहुंचेगी।
Comments are closed.