महेंद्र प्रसाद, सहरसा
पत्रकार राजदेव रंजन एवं चतरा के पत्रकार इन्द्र देव यादव की हत्या के के विरोध में रोजवैली सेकंडरी स्कूल के बच्चे ने मौन जुलुस निकाला। मौन जुलुस में विद्यालय से निकालकर रानिहाट होते हुए फिर विद्यालय पंहुचा। हाथ में बैनर लिए ये बच्चे शांति मौन जुलुस में सामिल हुआ। इससे पहले रविवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के पत्रकार ने पत्रकार राजदेव रंजन एवं इंद्रदेव यादव की हत्या को केंडिल मार्च निकाला। इन केंडिल मार्च में पत्रकार के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी सामिल हुए थे। रोजवैली सेकंडरी स्कूल के बच्चे के द्वरा निकली गयी मौन जुलुस में विद्यालय जे डायरेक्टर राजीव कुमार, प्रिंसिपल मनोहर डाडला, बिजेंद्र भगत, चन्दन कुमार, बंटी कुमार, मो जावेद, विंदू कुमारी, अमर कुमार, अमन कुमार, अमित कुमार, अब्दुल वारिस,जीतेन्द्र कुमार, बी डी वर्मा अदि साथ थे।
Comments are closed.