Jamshedpur News:बचपन से देखने में असमर्थ चाकुलिया नगर पंचायत के कांक्डीसोल निवासी सुखराम महतो के आँखों को मिली रोशनी, पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी की पहल।
बचपन से देखने में असमर्थ चाकुलिया नगर पंचायत के कांक्डीसोल निवासी सुखराम महतो के आँखों को मिली रोशनी, पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी की पहल।
चाकुलिया।
बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी द्वारा 22 जून को चाकुलिया में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें सुनीता महतो अपने बेटे सुखराम को लेकर आई थीं। जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि सुकराम महतो का ऑपरेशन जल्द से जल्द किया जाना आवश्यक है क्योकि वह जन्म से ही दोनों आंखों में B/L रेटिनल रोग के कारण देखने में असमर्थ है और अगर अविलंब ऑपरेशन नही किया गया तो वह हमेशा के लिए दृष्टिहीन हो सकता है।
परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, और माँ सुनीता दूसरे घरो मे काम करके किसी तरह अपने घर का खर्च चला पा रही थीं। इस वजह से ऑपरेशन का खर्च उठाना उनके लिए संभव नहीं था। बच्चे का पिता नहीं होने के कारण अब तक उसका आधार कार्ड भी नहीं बन सका था, जिसके कारण आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन पाया। आयुष्मान कार्ड के अभाव में सुखराम का ऑपरेशन करवाना एक बड़ी चुनौती थी।
कुणाल षड़ंगी ने X के माध्यम से सहयोग की अपील की, जिस पर मैक्स हॉस्पिटल रांची के डॉ. अनुज ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। कुणाल षड़ंगी और डॉ. अनुज के प्रयासों से आज सुकराम महतो का सफल ऑपरेशन मैक्स हॉस्पिटल रांची में डॉ. अनुराधा द्वारा संपन्न हुआ। चाकुलिया से रांची तक ले जाने लाने और रहने खाने पीने की सारी व्यवस्था कुणाल षडंगी के द्वारा की गई।
ऑपरेशन का सारा खर्च कुणाल षड़ंगी और डॉ. अनुज द्वारा वहन किया गया। ऑपरेशन सफल रहा और अब सुखराम महतो अपने दोनों आंखों से देख सकता है। कुणाल ने अस्पताल प्रबंधन और डॉ अनुज का आभार व्यक्त किया और सुखराम को उज्जव्ल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
Comments are closed.