कुन्तलेश पाण्डेय
कोडरमा-नवलशाही थाना क्षेत्र के बच्छेडीह स्थित टांड़पर टोला निवासी बबून महतो के घर के एक कमरे मे अचानक हुई अगलगी की घटना मे उस कमरे मे सोयी हुई उनकी सोलह वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी व तीन वर्षीय पौत्र ऋतिक बुरी तरह जल गया।घटना के बाद नीतू द्वारा शोर मचाने पर बगल के कमरे मे सोयी उसकी माँ व पिता बबून महतो दौड़ कर उस कमरे में पहुँचे और किसी तरह दोनो जलते हुए लोगों को बचाया।इस क्रम मे वे दोनो भी आग से झुलस गये।घटना रविवार लगभग साढ़े चार बजे सुबह की है।परिजनों ने आनन फानन में घायलों को इलाज के लिये नवलशाही स्थित एक निजी क्लिनिक में लाया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे बेहतर ईलाज हेतु उच्च अस्पताल में रेफर कर दिया गया।बबून महतो ने बताया कि उनके यहाँ एक माह के भीतर अगलगी की ये तीसरी घटना है।आश्चर्य की बात यह है कि आग लगने के कारणों का पता भी नही चल पाता है।जबकि पडो़सियों कि माने तो उनकी पुत्री व पौत्र आग से बुरी तरह झुलस गये जबकि वो खटिया सुरक्षित है जिस पर वे ल़ोग सोये हुए थे।यहाँ तक कि बिछावन भी सही है। घटना को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं और चर्चाओं का बाजार गरम है
Comments are closed.