बीजेपी ने पूछा -ऐसे रोकेंगे जंगल राज़
राजेश तिवारी
पटना | बिहार में बढ़ी हिंसक पा घटनाओं के बीच लालू के बड़े बेटे और हेल्थ मिनिस्टर तेज़
प्रताप यादव अपने फ्रेंडस के साथ वाटर पार्क में नज़र आए पटना से करीब 25 किलोमीटर
दूर बिहटा मे शनिवार को वे वाटर पार्क पहुंचे थे | यहां करीब दो घंटे बिताए सोशल साईट पर
आए फोटो विडियो में दिख रहा है की वे मस्ती के मुड़ में थे अोपोजिशन ने सवाल उठाया है
बता दें की पहले आदित्य और फिर उसके बाद जर्नलिस्ट के मर्डर के बाद बिहार में जंगलराज
की बहस जोरो पर है |
बीजेपी ने उठाए सवाल
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तेज़ प्रताप के इस विडियो पर सवाल उठाया है |
कहा जब बिहार में अपराधी खूनी होली खेल रहे थे तब हमारे मंत्री जी मस्ती कर
रहे थे |
इससे ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है की बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर
सरकार कितनी गंभीर है अपोजिसन ने कहा की ये तस्वीर गया के सजदेवा
और सीवान के राजदेव की फैमिली के दुखों का मजाक उड़ाने वाला है |
Comments are closed.