Jamshedpur News:रथिंद्र दा बने जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बलाई पांडा उपाध्यक्ष

महासचिव कुमार राजेश रंजन की धमाकेदार जीत

35

जमशेदपुर। जमशेदपुर बार एसोसिएशन कार्यकारिणी (2024-26) का अध्यक्ष अधिवक्ता रथिंद्र नाथ दास को चुन लिया गया और उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता बलाई पांडा ने दोबारा अपनी जीत दर्ज की। वही महासचिव पद पर कुमार राजेश रंजन 632 मत चुने गए। उनकी जीत धमाकेदार एंट्री के साथ हुई। पहली बार उन्होंने महासचिव पद का चुनाव लड़ा और सबसे ज्यादा मत हासिल किया। अधिवक्ता आरएन दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मलकीत सिंह सैनी को 220 मतों के अंतर से हराया। अध्यक्ष पद के पांच उम्मीदवारों यथा अधिवक्ता मलकीत सिंह 347 मत, अधिवक्ता ओंकार नाथ अरुण 30 मत, अधिवक्ता आरएन दास 567 मत, अधिवक्ता रोहित कुमार 114 मत एवं अधिवक्ता विमल कुमार पांडेय 119 मत हासिल हुए।
महासचिव पद के तीन उम्मीदवार अधिवक्ता अजय कुमार सिंह राठौड़ 362, अधिवक्ता हरेंद्र कुमार 171 एवं अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन 632 ने मत हासिल किया।
उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता बलाई पांडे ने दोबारा अपनी शानदार जीत दर्ज की। उन्हें 511 मत हासिल हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी अधिवक्ता अनुराधा चौधरी को 188, अधिवक्ता बसंत कुमार मिश्रा को 34, अधिवक्ता रविशंकर त्रिपाठी 278 को एवं अधिवक्ता सुधीर कुमार को 135 मत प्राप्त हुए।
संयुक्त सचिव पद पर अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार 346 मत एवं अधिवक्ता विनीता सिंह 385 मत प्राप्त किये और उन्हें विजय घोषित किया गया। यहां संयुक्त सचिव पद की गिनती को लेकर उम्मीदवार एवं पूर्व संयुक्त सचिव राजहंस प्रसाद तिवारी ने लिखित तौर पर आपत्ति जताई है, चुनाव परिणाम के अनुसार उन्हें 336 मत मिले हैं जबकि 12 मत, जो उनके पक्ष में थे, गिनती नहीं की गई, जबकि दोबारा गिनती का आश्वासन दिया गया था।
संयुक्त सचिव पद के अन्य उम्मीदवार दिलीप कुमार महतो को 328, जन्मेजय कुमार सिंह को 119, मोहम्मद शाहिद इकबाल को 80, निरंजन झा को 24, पवन कुमार को 38, पवन कुमार तिवारी को 312, राजहंस प्रसाद तिवारी को 336, रूपेश कुमार सिन्हा को 115 एवम श्री राम दुबे को 51 मत प्राप्त हुए।
कोषाध्यक्ष पद पर 400 मत पाकर अधिवक्ता जय प्रकाश भकत विजयी घोषित किए गए। यहां प्रतिद्वंदी उम्मीदवार क्रमशः अधिवक्ता दिव्येंदु मंडल 319, अधिवक्ता जितेंद्र कुमार दुबे 107 एवं अधिवक्ता राजीव सैनी 308 मैदान में थे।
सहायक कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता पुष्पा कुमारी ने 457 मत हासिल किया और बाजी मारी। यहां प्रतिद्वंद्वी अधिवक्ता जगदीप सिंह सैनी 310, अधिवक्ता प्रवीण कुमार 80, अधिवक्ता संकटा सिंह 27, अधिवक्ता श्याम मोहन गुप्ता 199, और अधिवक्ता शमशाद खान 100 मत झोली में आए।
कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर अधिवक्ता अभय कुमार सिंह 530, अधिवक्ता विनीता मिश्रा 526, अधिवक्ता गौरव कुमार पाठक 508, अधिवक्ता लूसी कच्छप 493, अधिवक्ता रवि कुमार ठाकुर 460, अधिवक्ता वेद प्रकाश सिंह 434, अधिवक्ता आलोक कुमार सिंह 404, अधिवक्ता रंजन मिश्रा 395 और अधिवक्ता अनंत गोप 374 मत चुने गए।
पिछले कई दिनों से चुनाव को लेकर उहापोह की स्थिति भी इसके साथ समाप्त हो गई। वैसे इस चुनाव में पूर्व महासचिव अधिवक्त्ता अनिल तिवारी किंग मेकर की भूमिका में उभरे. अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने सभी विजई उम्मीदवारों को बधाई दी है और उम्मीद जाहिर की है कि वे अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए बेहतर तरीके से काम करेंगे।
शनिवार को संपन्न हुए मतदान में 1544 मतदाताओं में से 1233 सदस्यों ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया।
दो सदस्यीय चुनाव समिति के अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, अधिवक्ता एसएस बरनवाल, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता रंजन धारी सिंह का कार्य सराहनीय रहा। सुनील कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, एसएम राव, संजय सिंह, मौसमी, सोमा दास, जनार्दन सिंह, विनोद, पूजा कुमारी आदि अधिवक्ताओं ने सराहनीय सहयोग दिया। इनका उत्साहवर्धन करने के लिए झारखंड राज्य भर काउंसिल के उपाध्यक्ष और अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ला शुरू से लेकर अंत तक बन रहे।
झारखंड राज्य बार काउंसिल की ओर से अधिवक्ता अमर सिंह एवं अधिवक्ता रामसुभग सिंह बतौर पर्यवेक्षक थे तथा विश्वजीत मंडल को जिला प्रशासन की और से प्रतिनियुक्त किया गया था। शनिवार सुबह से ही बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल के साथ ही सहायक आरक्षी निरीक्षक के पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More