विकास दुबे,
नई दिल्ली।
राजेन्द्र नगर पुलिस मे बाईक चोरी करने वाले एक अपराधी को पकडने मे सफलता प्राप्त की है। उसकी पहचान ईमरान के रुप में निवासी रोड नबंर 20 को रुप मे की गई है। इमरान से 20 के 508 एल के एल ब्लॉक राजेन्द्र नगर का रहने वाला है।वह मेरठ मे कपड़े के दुकान चलाता है।
सेन्ट्रल जिले के डी सी पी परमादित्य ने बताया कि जिले मे बढती बाईक चोरी की घटनाओ को देखते हुए सारे थाने को अलर्ट किया गया था। उसी के मद्देनजर राजेन्द्र नगर के एस एच ओ राजविदर सिह को सुचना मिली कि पुसा रोड के पास डॉ दोधा क्लिनिक के पास से एक बाईक की चोरी हो गई है। उसके बाद एस एच ओ राजविदर सिह ने ए एस आई प्रकाश वीर के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई ।
अपनी बाईक से आता था चोरी करने
प्रकाश वीर अपनी टीम के साथ छापामारी करने वोधा क्लिनिक पहुंचे। और क्लिनिक के सीसीटीवी कैमरा मे जांच की जाती है। जांच के क्रम मे पता चलता है कि एक युवक एक युवक हेलमेट पहन कर अपनी बाईक ( DL-5G-3345 ) से आता है।और अपनी बाईक को वही खड़ा करता है। और दुसरी बाईक मे चाबी लगाता है। और उस बाईक को लेकर चला जाता है। कुछ देर के बाद फिर वह पैदल आता है। और अपनी बाईक लेकर चला जाता है।
चैकिंग के दौरान पकड़ा गया चोरी का बाईक
उसके बाद चेकिग के दौरान चोरी की गई एक बाईक सवार को रोका गया। गाड़ी रुकने पर जब उसे कागजात मांगी गई तो उसने कागजात देने से ईनकार कर दिया । काफी कड़ाई से पुछने पर उसने बताया कि यह बाईक चोरी की है। पुछताछ मे पुलिस को उसने बताया कि वह पूर्व मे छोटी मोटी चोरी करता था ।लेकिन बाद वह बाईक चोरी करना शुरु कर दिया ।
मेट्रो स्टेशन मे रखता था चोरी की गई बाईक को
पुछताछ मे उसने अपना नाम ईमरान बताया और वह मेरठ मे कपड़े की दुकान चलाता है.। उसने कहा चोरी कर के बाईक को वह दिल्ली के विभीन्न स्टेशनो मे छुपाता था। और डिमांड के अनुसार वह बाईक के डुप्लीकेट कागज पत्र बना कर बेच देता था। उन्होने कहा कि इस गिरोह मे और भी लोग शामिल होने की शंका है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।
Comments are closed.