कोडरमा। मेरिडिअन एकेडमी, गुमो में शुक्रवार को इंटर हाउस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में किया गया। बालक वर्ग में कृष्णा एवं कावेरी हाउस की संयुक्त टीम एवं बालिका वर्ग ग्रुप बी की टीम विजेता रही। इस अवसर पर विद्यालय के निदेषक डाॅ. एस.एन. कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी होना आवष्यक है। खेलों में भाग लेने से बच्चे शारीरिक रूप से सुदृढ़ होते हैं तथा वे चुस्त एवं स्फूर्त बने रहते हैं। निर्णायक की भूमिका शुभम कुमार ने निभाई। इस अवसर पर काॅर्डिनेटर सुभय कुमार, मंटूलाल शर्मा, सरोज प्रियदर्षी, जाॅन पाॅल, अमरेष कुमार, पियूष कुमार, अरूण कुमार, मुरारी सिंह, सदन कुमार, गायत्री कुमारी, कल्पना सिन्हा इत्यादि षिक्षक उपस्थित थे।
Comments are closed.