Jamshedpur News:कोलकाता में महिला डाॅक्टर के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ धतकीडीह में उतरा मुखी समाज
कोलकाता में महिला डाॅक्टर के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ धतकीडीह में उतरा मुखी समाज, आरोपियों को फांसी देने की मांग के साथ महिलाओं -बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च
जमशेदपुर.
कोलकाता में महिला डाॅक्टर के साथ हुई हैवानियत को लेकर पूरा देश उबल पड़ा है.जगह जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.जमशेदपुर भी अछूता नहीं है.गुरुवार की देर शाम धतकीडीह ठक्कर बापा क्लब मैदान में मुखी समाज कल्याण समिति की ओर से संजय कासरी के नेतृत्व में बस्ती की महिलाओं और बच्चों की एक बैठक हुई जिसमें एक स्वर में बंगाल में महिला डाॅक्टर के साथ हुई हैवानियत की कड़ी निंदा की गई.बैठक के बाद सबने मिलकर कैंडल मार्च निकाला और बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की.
इस कैंडल मार्च और बैठक में संजय कंसारी, बैधनाथ मुखी सुरेश उफ टेना, सागर मुखी, रोहित मुखी, प्रकाश मुखी, छोटेलाल मुखी,रेशमा मुखी, लाल मुखी व अन्य उपस्थित हुए.
Comments are closed.