Jharkhand News :चंपाई सोरेन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी JMM का निशान हटा
झारखंड के टाइगर कहे जानेवाले पूर्व सी एम चंपाई सोरेन के घर और गांव से हट गया JMM का झंडा,
रांची।
झारखंड में बड़ी राजनीतिक उठापटक होनेवाली है.कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले वहां सियासी पारा आसमान छूने लगा है.पूर्व सीएम और जेएमएम के कद्दावर नेता चंपाई सोरेन के भाजपा ज्वाइन करने की अपुष्ट खबर सामने आ रही है.चंपाई सोरेन तीन विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं.वे एयर इंडिया की फ्लाइट से कोलकाता होते हुए दिल्ली आए हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि वे दिल्ली अपने निजी काम से आए हैं. उनका दिल्ली आना-जाना लगा रहता है.
उन्होंने ये भी कहा कि कोलकाता में उनकी किसी से मुलाकात नहीं हुई है. चंपाई ने कहा कि मैं जहां था, अभी तो वहीं हूं.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट से जेएमएम का नाम प्रोफाइल से हटाया
———————
बताया जा रहा है कि चंपाई सोरेन पहले से ही भाजपा के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं और और वे किसी भी वक्त भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि चंपाई सोरेन ने ना तो ये कहा है कि वे भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं और ना ही इसे सिरे से नकारा है. उनसे जब ये सवाल पूछा गया था तो उन्होंने हंसकर बात टाल दी थी और कहा कि देखिये क्या होता है.
बता दें कि चंपई सोरेन अगर तीन विधायकों के साथ भाजपा में शामिल होते हैं तो इससे हेेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका लगेगा.
चंपाई सोरेन के आवास से जेएमएम का झंडा हटाया गया
—————-
इस बीच चंपाई सोरेन ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र स्थित अपने घर से जेएमएम का झंडा हटा दिया है. हालांकि जेएमएम का झंडा क्यों हटाया गया है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के बीच कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
चंपाई के साथ कई अन्य जेएमएम-कांग्रेस विधायक भी संपर्क में
———-
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि चंपाई सोरेन के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल जेएमएम-कांग्रेस के कई विधायक भी बीजेपी के संपर्क में हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि चंपाई सोरेन के साथ ही पार्टी के कई अन्य जेएमएम-कांग्रेस के विधायक और वरिष्ठ नेता भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
Comments are closed.