जमशेदपुर। श्रावण मास में देवघर जाने वाले रेल यात्रीयो की भीड़ को देखते हुए छत्तीसगढ के गोंदिया से बिहार के भागलपुर तक एक श्रावण मेला स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा।यह ट्रेन दोनो ओर से एक – एक ट्रिप चलेगी।
South Eastern Railways:रांची से हजारीबाग टाउन होकर चलेगी भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन,जानिए कहां होगा ठहराव और समय
गोंदिया से यह होगा समय
(08893/08894) श्रावणी त्योहार
स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। गोंदिया से भागलपुर के लिए ट्रेन संख्या 08893 9 अगस्त को गोंदिया से 11:20 बजे छूटकर 10 अगस्त को 6:10 बजे जसीडीह, 8:50 बजे किऊल 8.50 पहुंच कर 9.30 प्रस्थान कर दिन के 12.35 में भागलपुर पहुँचेगी।
भागलपुर से यह होगा समय
भागलपुर से गोंदिया के लिए ट्रेन संख्या 08894 भागलपुर से 10 अगस्त को दिन के 1:35 बजे रवाना होकर शाम को 4:00 बजे किऊल स्टेशन, शाम को 6:17 बजे जसीडीह स्टेशन होते हुए 11 अगस्त को शाम को 4:20 बजे गोंदियां रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
SOUTH EASTERN RAILWAYS: रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर! इन 7 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
इस ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, तिल्दा, नेवरा, भाटापारा, बिलासपुर, अकलतरा, चांपा, बाराद्वार, सक्ती, खरसिया, रायगढ़, ब्रजराजनगर , झारसुगुड़ा,राउरकेला,चक्रधरपुर, चांडिल,पुरूलिया , जयचंडीपहाड, आसनसोल ,चित्तरंजन,मधुपुर,जसीडीह, झाझा, क्यूल, अभयपूर , सुल्तानगंज और भागलपुर होगा।
20 कोच होगें
इस ट्रेन में 20 कोच होगे। इस ट्रेन में 6 सामान्य श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 1 एसी- 3, एवं 1 एसी-2 सहित 20 कोच रहेगी।
Comments are closed.