Jamshedpur News:नशे की लत पर रोकथाम तभी, जब परिवार और समाज भी प्रशासन को मदद करें-डीसी

यंग इंडियंस और मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज की ओर से नशाखोरी पर पैनल डिस्कशन का आयोजन

25

जमशेदपुर
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के यंग इंडियंस चैप्टर (वायआई) जमशेदपुर के हेल्थ वर्टिकल की ओर से मंगलवार को कुडी महंती सभागार कदमा में एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और युवाओं को नशे के खराब असर और उससे होने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया. मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के डीसी अनन्य मित्तल थे. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि नशाखोरी पर नियंत्रण केवल प्रशासन की जिम्मेवारी नहीं है. ऐसी समस्या की रोकथाम के लिए परिवार और समाज को भी अपनी भूमिका निभानी होगी. उन्होंने पैरेन्ट्स के साथ ही स्कूल-कॉलेज को भी इस बारे में अपने विद्यार्थियों को जागरूक करने पर जोर दिया. डीसी ने अपने निजी अनुभवों के जरिए बताया कि उनके पिता ने कॉलेज जाते वक्त कहा था कि वे कभी नशे का सेवन नहीं करें, जबकि पिता पहले स्मोकिंग करते थे. मगर जब इसके दुष्प्रभाव के बारे में उन्हें अहसास हुआ तो उन्होंने इसे छोड़ा. कोशिश की कि हम नशाखोरी के शिकार न हो. डीसी ने स्कूल-कॉलेजों को सुझाव दिया कि वे नशे की लत को रोकने के लिए छात्रों की कमेटी बनाए और कैंपस में एंटी एडिक्शन कैम्पेन चलाएं. स्कूल-कॉलेज के आसपास की गुमटी और दुकानों में बिकने वाले नशीले पदार्थ पर चिंता जताई और कहा कि इसे रोकने के लिए सबको मदद करना होगा. इस अवसर पर उन्होंने यंग इंडियंस के स्कूल टू से नो..कैम्पेन पोस्टर को लांच किया.
नशे का सबसे खराब असर सेहत और दिमाग पर
मौके पर “एडिक्शन: ए डायलॉग विद युवा” विषय पर पैनल डिस्कशन हुआ, जिसके पैनलिस्ट एस. शारिक उमर, सुप्रीटेन्डेंट, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), रांची, डॉ. मनोज कुमार साहू, प्रमुख सलाहकार और एचओडी, मनोचिकित्सा विभाग, टीएमएच एवं एसोसिएट प्रोफेसर और प्रमुख, मनोचिकित्सा विभाग, मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर, डॉ. श्रीकांत नायर, निदेशक, केरल पब्लिक स्कूल और डॉ. निधि श्रीवास्ताव, मनोवैज्ञानिक और विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक प्रिंसिपल ने भाग लिया. डॉ.मनोज कुमार साहू ने नशीले पदार्थों के दिमाग और सेहत पर होने वाले असर को बताया. श्रीकांत नायर ने कहा कि युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए उन्हें स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों के लिए प्रेरित करना चाहिए. साथ ही उन्होंने क्रिएटिव काम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. डॉ.निधि श्रीवास्तव ने युवाओं के साथ बेहतर संवाद पर जोर दिया. एनसीबी के एस. शारिक उमर ने नशा मुक्ति की रोकथाम के लिए हेल्पलाइन 1933 पर फोन करने को कहा. यंग इंडियंस की ईस्टर्न रीजन चेयर दिव्या तनेजा ने जागरूकता की बात कही. मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज की प्रिंसिपल मीता जखनवाल ने बच्चों के साथ डॉयलाग करने पर जोर दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम केवल एक कार्यक्रम तक ही सीमित होकर नहीं रह जाय. इसे और आगे बढ़ाया जाना चाहिए. पैनल डिस्कशन का संचालन श्रद्धा अग्रवाल और विवेक देबुका ने किया. मौके पर डीएसपी भोला प्रसाद सिंह समेत वायआई जमशेदपुर के अध्यक्ष उदित अग्रवाल, को चेयर कौशिक मोदी, हेल्थ वर्टिकल के चेयर उमंग अग्रवाल, को चेयर अंकित लोधा और मोक्षिता गौतम, युवा वर्टिकल के चेयर हर्ष केडिया, को चेयर सौरभ खीरवाल और नेहल गांधी मौजूद थे. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के 300 से ज्यादा स्टूडेन्ट्स शामिल हुए.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More