South eastern Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, टाटानगर से जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देरी से चल रही है, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट

256

जमशेदपुर ।ट्रेनों से आज सफर करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें क्योंकि मंगलवार को कई ट्रेन अपने तय समय से विलंब से चल रही है इसलिए ट्रेनों में यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जान लें। नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

चक्रधरपुर मंडल में टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है हावड़ा से बडबिल जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 4 घंटा 39 मिनट देरी से चल रही है।यह ट्रेन दिन के 2.24 मिनट में टाटानगर आएगी। बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08124 टाटानगर पैसेंजर स्पेशल अपने तय समय से 53 मिनट के विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 10 बजकर 58 मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि हटिया से चलकर टाटानगर को आने वाली 18602 हटिया टाटा एक्सप्रेस अपने सही समय से चल रही है। इसके अलावा अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12833 हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी अपने तय समय से 1 घंटे 10 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 28 मिनट के बजाए 10 बजकर 38 मिनट पर टाटानगर आएगी।जबकि आसनसोल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08173 आसनसोल टाटा मेमू भी 50 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 35मिनट के बजाए 2 बजकर 25 मिनट पर टाटानगर आएगी। वहीं,टिटलागढ से चलकर टाटानगर को आने वाली 12872 इस्पात एक्सप्रेस भी 1 घंटा 13 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 42 मिनट के बजाए दो बज कर 55 मिनट में आएगी। जबकि आरा से चलकर भाया टाटानगर होते हुए दुर्ग को जाने वाली 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने तय समय से 37 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन 7 बजकर 35 मिनट के बजाए 8.12 मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12262 हावड़ा वातानुकूलित दुरंतो एक्सप्रेस 32 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन 8.48 मिनट के बजाए दिन 9 बजकर 20 मिनट पर टाटानगर आएगी। मुंबई लोकमान्य तिलक से चलकर शालिमार जाने वाली ट्रेन संख्या 18029 मूबई लोकमान्य तिलक- शालिमार 3 घंटा 23 मिनट देरी चल रही है।यह ट्रेन सुबह 6.10 मिनट के जगह सुबह 9.33 में आएगी।वही मुबई से हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 12859 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मूबई से हावड़ा जाने वाली गीताजंलि एक्सप्रेस अपने समय से 1 घंटा 55 मिनट देरी से चल रही है यह ट्रेन अपने नियत समय 8.13 मिनट के जगह 10.08 मिनट में टाटानगर पहुँचेगी। अजमेर से चलकर संतरागाछी जाने वाली ट्रेन संख्या 18010 अजमेर शरीफ- संतरागाछी एक्सप्रेस अपने नियत समय से 49 मिनट देरी से चल रही है।यह ट्रेन टाटानगर सुबह 10.30 मिनट के जगह दिन के 11.19 मे आएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More