Jamshedpur News:कन्यादान और गो दान के बराबर है रक्तदान- संजय सेठ

प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के रक्तदान शिविर में उमड़ी भीड़

52
AD POST

जमशेदपुर।
प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की ओर से रविवार को फ्रेंडशिप डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन आदित्यपुर के भगवती एन्क्लेव सामुदायिक भवन में किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ मौजूद थे. उन्होंने शिविर का उद्घाटन स्व. प्रवीण सिंह के चित्र पर मार्ल्यापण कर और फीता काटकर दिया. साथ में शिविर का भी अवलोकन किया और रक्तदाताओं से उनकी जानकारी ली. इसके पहले केंद्रीय मंत्री का स्वागत ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने गर्मजोशी से किया.
जीवित रहते पता नहीं चलता मनुष्य की अहमियत
भारत सरकार के केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने समारोह में कहा कि किसी भी व्यक्ति की अहमियत जीवित रहते पता नहीं चलता है. उनके जाने के बाद उनका आभास होता है. उन्होंने समाजसेवी स्व. प्रवीण सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि वे एक सक्सियत थे. इसका उदाहरण रक्तदान शिविर से पता चल रहा है. इस काम के लिए उन्होंने ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के बारे में कहा कि वे अपने छोटे भाई के लिए अनुकरणीय काम कर रहे हैं. अरविंद सिंह अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं.

मैंने खुद किया है 32 साल रक्तदान

मंत्री संजय सेठ ने कहा कि उन्होंने खुद 32 सालों तक रक्तदान किया है. रक्तदान करने से शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है. बल्कि शरीर के शिथिल पड़े सेल्स में जान आ जाती है. 48 घंटे के भीतर शरीर में नई उर्जा का प्रवाह होता है. खूब भूख लगने लगती है.

AD POST

कोरोनाकाल में रक्त के लिए तरस गए थे आम लोग- अरविंद सिंह

ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह में कहा कि कोरोनाकाल को भुल नहीं सकते हैं. आम लोग रक्त और ऑक्सीजन के लिए तरस गए थे. तब ही रक्तदान शिविर लगाने का फैसला मैंने लिया था. रक्त के लिए लोग मर्माहत थे. उन्होंने कहा कि आज रक्तदान शिविर का लाभ एक लचर व्यक्ति को भी मिल रहा है. उन्होंने शिविर में मंत्री संजय सेठ के आने पर आभार व्यक्त किया.
रक्तदान में नंबर वन है जमशेदपुर
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी ने कहा कि रक्तदान में जमशेदपुर पूरे देश में नंबर वन है. सबसे ज्यादा लोग यहीं पर रक्तदान करते है. इसका कारण यह है कि यहां के लोग जागरूक हैं और रक्त की अहमियत को समझते हैं.
अरविंद सिंह के भतीजे अंकुर सिंह ने मंत्री संजय सेठ को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
समारोह के दौरान ही अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भतीजे अंकुर सिंह ने भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ को स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस बीच मंत्री संजय सेठ ने पीठ थप-थपाकर अंकुर सिंह का मनोबल बढ़ाया.
मौके पर ये थे मौजूद
समरोह में एके श्रीवास्तव, आरका जैन के निदेशक अमित सिंह, सोना यूनिवर्सिटी के प्रभाकर सिंह, आरवीएस के भरत सिंह, इंडो डेनिस टूल रूम के एमडी दयाल, एनआइटी के डीन एसबी प्रसाद, गायत्री शिक्षा निकेतन के सत्यप्रकाश सुधांशु, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के हरेराम सिंह, शंभू सिंह, डॉ मृत्युंजय कुमार, गणेश माहली, रमेश हांसदा, पोटका के भाजपा नेता होपना माहली, उपेंद्रनाथ सिंह सरदार आदि मौजूद थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

10:44