जमशेदपुर.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेनों में हो रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें झारखंड , बंगाल और उड़ीसा के अलग-अलग स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली है. जानकारी अनुसार इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.
इन ट्रेनों मे लगेगे अतिरिक्त कोच
1 ट्रेन संख्या 18640/18639 रांची-आरा-रांची एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच में रांची से 4 अगस्त से 30 सितंबर तक और आरा से 2 अगस्त से और 1 अक्टूबर तक।
2.ट्रेन संख्या 18619/18620 रांची-गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच में रांची से 1 अगस्त से 30 सितंबर तक और गोड्डा से 2 अगस्त और 1अक्टुबर तक।
3.ट्रेन संख्या 18105/18106राउलकेला-जयनगर-राउलकेला एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच में राउरकेला से 1 अगस्त और 28 सितंबर तक और जयनगर से 2 अगस्त और 29 सितंबर तक।
4 ट्रेन संख्या 18005/18006 हावड़ा-जगदलपुर- हावड़ा एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच में हावड़ा से 1 अगस्त और 30 सितंबर तक और जगदलपुर से 3 अगस्त से 2 अक्टूबर तक।
5. ट्रेन संख्या 18107/18108 राउलकेला-जगदलपुर- राउरकेला एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच में राउरकेला से 1 अगस्त और 30 अगस्त तक और जगदलपुर से अगस्त से 1 सितंबर तक।
6.ट्रेन संख्या 18117/18118 राउलकेला-गुणपूर- राउरकेला एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच में राउरकेला से 1 अगस्त से 30 सितंबर तक और गुणपूर से 2ई अगस्त से 1 अक्टूबर तक।
7.ट्रेन संख्या 18611/18612 रांची-बनारस – रांची एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच में रांची से 1 अगस्त से 30 सितंबर तक और बनारस से 2 अगस्त से 1 अक्टूबर तक।
Comments are closed.