Jamshedpur News:बजट विकसित भारत अभियान तथा मिशन 2047 की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम – डाॅ जटाशंकर पांडेय
जमशेदपुर। भाजपा झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ जटा शंकर पाण्डेय ने केंद्र सरकार के ऐतिहासिक एवं उनतिकारक बजट को विकसित भारत अभियान तथा मिशन 2047 की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम बताया. डॉ जटा शंकर पाण्डेय ने बिहार तथा आंध्र प्रदेश पर बिशेष ध्यान देने के लिए प्रधान मंत्री तथा वित मंत्री की मुक्त कंठ से सराहना की. यह बजट गांव. गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला, एवं छात्रों सबके लिए उपयोगी है.यह बजट उद्योग तथा क़ृषि सभी के लिए उपयोगी है. आयकर दाता के लिए भी स्टैण्डर्ड डिडक्शन 50000रूपये से बढ़ाकर 75000रूपये कर दिया गया है, महिलाओ के लिए 3लाख करोड़ युवाओं के लिए 1.48लाख करोड़, छात्रों के लिए भी सस्ते दर पर ऋण की व्यवस्था की गयी है.यह बजट भारत के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा. यह बजट सरकार के सबका साथ सबका बिकास तथा सबका प्रयास की दिशा के एक बहुत बड़ा कदम है.
Comments are closed.