जमशेदपुर। बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी मैदान में मंगलवार की देर रात अपराधियों के बीच हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, कैरेज कॉलोनी फुटबॉल मैदान के पास शुभम अपने साथी सागर, पवन और सलिल के साथ शराब पी रहा था. इसी बीच उन लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच सलिल ने अपने पास से पिस्तौल निकाली और उसके सिर में सटाकर गोली मार दी, जिससे वह वहीं गिर गया।
Comments are closed.