Jamshedpur News:असंगठित मजदूरों के क्षमता संवर्धन के लिए कार्यशाला का आयोजन

विशेषज्ञों ने समस्याओं के समाधान का बताया निदान

68

जमशेदपुर : एक्शन ऐड एसोसिएशन की ओर से रविवार को परसुडीह गौरी भवन में असंगठित मजदूरों के क्षमता संवर्धन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें काफी संख्या में मजदूर एवं विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए. कार्यशाला में वक्ता के रुप में कंज्यूमर कोर्ट प. सिंहभूम के मेंबर राजीव कुमार, अधिवक्ता शमशाद खान, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर (सीआईएसफ) बलराम पात्रो, रिटायर्ड लेबर सुपरिंटेंडेंट राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे. वक्ताओं ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी व उसके लाभ के बारे में बताया. साथ ही समस्या होने पर इसके समाधान का रास्ता बताया. कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए एसोसिएशन के रिजनल मैनेजर सौरव कुमार ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सशक्त करना और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है.

कार्यशाला में ये रहे उपस्थित
महात्मा गांधी मेमोरियल सोसायटी समिति प्रेसिडेंट प्रमाकांत करूवा, आदर्श सेवा संस्थान की प्रतिनिधि लखी दास, पारा लीगल वोलंटियर डोबो चकिया, आशीष प्रजापति, सदानंद महतो, एकता बॉयज क्लब के संरक्षक संतोष बेहरा, एक्शन एड रीजनल मैनेजर सौरव कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर वीरेन नायक,परियोजना समन्वयक अनिरुद्ध सरकार, कम्युनिटी फैसिलिटेटर अरुण कुमार एवं तपन कुमार गोराई, ह्यूमन राइट डिफेंडर सरिता सोरेन एवं ललिता पुराण, समाजसेवी मनोज तिवारी, राजकुमार चौहान आदि उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More