SOUTH EASTERN RAILWEY:जनशताब्दी समेत 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, जानिए कौन ट्रेन कब रहेगी प्रभावित*

1,618

जमशेदपुर। जून के आखिरी सप्ताह से लेकर जुलाई महीने के दुसरे सप्ताह तक खङगपुर होकर हावड़ा आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योकि दक्षिण पूर्व रेलवे के खङगपुर रेल मंडल के संकरेल- संतरागाछी लिंक लाइन को अंदुल स्टेशन से जोङा जाएगा। इस कारण अंदुल स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों को देखते इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेन प्रभावित होगे। यह कार्य29जून से 06 जूलाई तक चलेगा। इस कारण कई 16 एक्सप्रेस ट्रेन सहित करीब 200 EMU ट्रेन अलग अलग रद्द किया जाएगा ।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं।

South Eastern Railways:रेलवे का बड़ा फैसला, 18 समर स्पेशल के बढ़ाए फेरे,जुलाई तक दौड़ेंगी ऐ ट्रेनें, देखें पूरी सूची

रद्द होने वाली ट्रेन

1. 12857/12858 हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस 30.06.2024 से 02.07.2024 और 06.07.2024 तक रद्द रहेगी

2. 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस 30.06.2024 से 02.07.2024 और 06.07.2024 तक रद्द रहेगी

3. 12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस 30.06.2024 से 02.07.2024 और 06.07.2024 तक रद्द रहेगी

4. 12871/22862 हावड़ा-टिटलागढ़/कांताबंजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 06.07.2024 को रद्द रहेगी

5. 18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस 05.07.2024 को रद्द रहेगी।

18005 हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस 06.07.2024 को रद्द रहेगी।

6. 18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 05.07.2024 और 06.07.2024 को रद्द रहेगी।

7. 18012/18014 चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस 05.07.2024 और 06.07.2024 को रद्द रहेगी।

8. 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 05.07.2024 को रद्द रहेगी।

22803 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस 06.07.2024 को रद्द रहेगी।

SOUTH Eastern Railways:ट्रेन में महिला के चोरी किए गए गहने कर लिए हरियाणा से रिकवर

ट्रेनों का डायवर्जन:

1. 27.06.2024 और 04.07.2024 को शुरू होने वाली 12508 सिलचर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी।

2. 27.06.2024, 29.06.2024, 30.06.2024, 02.07.2024 और 04.07.2024 को शुरू होने वाली 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी।

3. 28.06.2024 को शुरू होने वाली 22502 न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस यात्रा आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

4. 30.06.2024 और 01.07.2024 को शुरू होने वाली 12510 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस यात्रा आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

5. 02.07.2024 को शुरू होने वाली 12516 सिलचर-कोयंबटूर एक्सप्रेस यात्रा आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

SOUTH EASTERN RAILWAY: हावड़ा ; रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का समय बदला  जानिए नया समय

ट्रेनों का पुनर्निर्धारण:

1) 01.07.2024 को शुरू होने वाली 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस हटिया से 22.30 बजे रवाना होगी।

2) 05.07.2024 को शुरू होने वाली 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस हटिया से 23.30 बजे रवाना होगी।

3) 02.07.2024 को शुरू होने वाली 18014/18012 बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी से 22.00 बजे/चक्रधरपुर से 20.35 बजे रवाना होगी।

4) 30.06.2024 को शुरू होने वाली 38051 हावड़ा-हल्दिया लोकल हावड़ा से 06.00 बजे रवाना होगी।

5) 38051 हावड़ा-हल्दिया लोकल यात्रा 01.07.2024 को शुरू होकर 06.45 बजे हावड़ा से रवाना होगी।

6) 12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा 01.07.2024 को शुरू होकर 07.00 बजे हावड़ा से रवाना होगी।

7) 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा 01.07.2024 को शुरू होकर 07.10 बजे हावड़ा से रवाना होगी।

8) 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा 06.07.2024 को शुरू होकर 07.30 बजे हावड़ा से रवाना होगी।

9) 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस 01.07.2024 को हावड़ा से 07.40 बजे रवाना होगी।

Indain Railwey Irctc : टाटा –कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन को 13 किलोमीटर चलने में लगता है 55 मिनट समय

ट्रेनों का अल्पावधि समापन/अल्पावधि आरंभ:

1. 06.07.2024 को शुरू होने वाली 18044/18043 भद्रक-हावड़ा-भद्रक बाघाजतिन एक्सप्रेस यात्रा खड़गपुर से /अल्पावधि आरंभ पर अल्पावधि समाप्त होगी।

2. 06.07.2024 को शुरू होने वाली 18004/18003 अद्रा-हावड़ा-आद्रा रानी शिरोमणि एक्सप्रेस यात्रा खड़गपुर से /अल्पावधि आरंभ पर अल्पावधि समाप्त होगी।

3. 08008/08007 भंजपुर-शालीमार-भंजपुर विशेष यात्रा 06.07.2024 को शुरू होने वाली खड़गपुर से /अल्पावधि आरंभ पर अल्पावधि समाप्त होगी।

रद्द होने वाली EMU ट्रेन

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More