Jamshedpur News:भाजपा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया

0 334
AD POST

जमशेदपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 71वीं पुण्यतिथि को भाजपा जमशेदपुर महानगर ने जिला एवं मंडल स्तर पर बलिदान दिवस के रूप में मनाया। रविवार को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक मेनका सरदार समेत वरीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व जिलाध्यक्षगण, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के बलिदान को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे’, ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है’ एवं ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा कि आज हम ऐसे महापुरुष का बलिदान दिवस मना रहे हैं, जिन्होंने एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देकर जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करने की प्रेरणा का बीजारोपण किया था। जम्मू-कश्मीर को एक करने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सात दशक पहले जो सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्र -एक संविधान बनाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा-एनडीए की सरकार डॉ. मुखर्जी की सोच के अनुरूप कार्य कर रही है।

AD POST

भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे मायनों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवन यात्रा का परिचय देते हुए कहा कि उनमें देश की समस्याओं से जूझने की असीम इच्छाशक्ति थी। डॉ. मुखर्जी कभी किसी पद के मोहताज नहीं रहे, बल्कि देश सेवा ही उनका परम लक्ष्य था। हम सभी को उनके जीवन आदर्शों एवं कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देश हित होता है। कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरुआत डॉ मुखर्जी ने ही की थी। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके बताए रास्ते पर चलकर माँ भारती को परम् वैभव तक ले जाने को कृतसंकल्पित है।

*विभिन्न मंडलों एवं बूथों पर मनाई गई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि:* भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी मंडलों के मंडल कार्यालय एवं मंडल अधीन बूथों पर बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को श्रद्धाभाव से मनाया गया। जमशेदपुर महानगर के सभी 28 मंडलों में भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, अभय सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, राजकुमार श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, रीता मिश्रा, कुलवंत सिंह बंटी, राजन सिंह, मनोज कुमार सिंह, कल्याणी शरण, विकास सिंह, जटाशंकर पांडेय, योगेश मल्होत्रा, रमेश हांसदा, संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, अनिल मोदी, राकेश सिंह, जितेंद्र राय, मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, विजय तिवारी, प्रेम झा, बिनोद सिंह, कौस्तव रॉय, मणि मोहंती, अमित अग्रवाल, बीनानंद सिरका, मुचिराम बाउरी, संजय सिंह, अमरेंद्र पासवान, अप्पा राव, कमलेश सिंह, बिमल जालान, अमरजीत सिंह राजा, अभिमन्यु सिंह, काजू शांडिल, राजपति देवी, लीना चौधरी, रीना चौधरी, मधुमाला, प्रकाश दुबे, शशांक शेखर, उपेंद्र गिरी, सुशील पांडेय, चिंटू सिंह, एस कार्तिक, बिनोद गुप्ता, गणेश मुंडा, संजीत चौरसिया, ओम पोद्दार, समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

10:08