SOUTH Eastern Railways:ट्रेन में महिला के चोरी किए गए गहने कर लिए हरियाणा से रिकवर

198

 

जमशेदपुर.

ट्रेन संख्या 18029एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला के गहने चोरी हो गए थे, जिसे जीआरपी और रैफ के संयुक्त ऑपरेशन में हरियाणा से रिकवर कर लिया गया है.साथ ही अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश भी कर लिया गया है.

क्या था मामला
————–

दरअसल 24अप्रैल को ट्रेन संख्या 18029 एलटीटी मुंबई -शालीमार एक्सप्रेस में झाड़ग्राम और मेचेदा के बीच महिला के गहने चोरी हुए थे.चोरों के अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य झाड़ग्राम से सवार हुए थे, जिन्होंने चोरी को अंजाम दिया.एक को ट्रेन यात्रियों ने ही पकड़ लिया था, जबकि अन्य फरार हो गए थे.मेचेदा स्टेशन पर यात्रियों ने पकड़े गए चोर को जीआरपी के हवाले कर दिया, जिसके बाद इस बाबत एक केस दर्ज हुआ.फिर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर पकड़े गए चोर की निशानदेही पर हरियाणा के हिसार में छापेमारी की और गहने रिकवर कर लिए.

आगे चलकर कोर्ट के ऑर्डर पर गहने उक्त महिला को सौंप दिए गए, जिसके बाद महिला ने रेलवे की पूरी टीम को धन्यवाद दिया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More