जमशेदपुर.
लगातार तीसरी बार जीत कर रिकार्ड कायम करने वाले जमशेदपुर के नवनिर्वाचित सांसद विद्युत वरण महतो नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेकर वापस जमशेदपुर लौट गए. शुक्रवार को सासंद बिष्टुपुर स्थित अपने संसदीय कार्यालय पहुंचे. इस दौरान दूर-दराज से आए कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कई कार्यकर्ता उनके साथ सेल्फी लेने से नहीं चूके. इस दौरान उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया. हालांकि इस दौरान उन्होंने पत्रकारो से बातचीत करने से इंकार कर दिया.
Comments are closed.