जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे आगामी 11 जून से टाटानगर से खुलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसुचना के तहत टाटा से खुलने वाली टाटा- छपरा (थावे) एक्सप्रेस, टाटा – कटिहार एक्सप्रेस,टाटा -अमृतसर जालियानावाला बाग एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेन शामिल हैं।
इन ट्रेनों के समय में हुआ परिवर्तन
टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18181 टाटा – थावे एक्सप्रेस अब रात के 9.10 मिनट में प्रस्थान करेगी।इस कारण यह ट्रेन टाटा से जयचंडी पहाड़ स्टेशन के बीच समय में पांच से दस मिनट का परिवर्तन हुआ है। टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 28181 टाटा – कटिहार एक्सप्रेस अब रात के 9.10 मिनट में प्रस्थान करेगी।इस कारण यह ट्रेन टाटा से अनारा स्टेशन के बीच समय में पांच से दस मिनट का परिवर्तन हुआ है।टाटा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18103 टाटा – अमृतसर जालियानावालाबाग एक्सप्रेस टाटा नगर से रात के 8.55 में प्रस्थान करेगी। इस कारण टाटा से बोकारो स्टील सिटी तक इसके समय पांच से दस मिनट पहले पहुंचेगी। वही आसनसोल से टाटा आने वाली ट्रेन संख्या13512 इंटरसिटी एक्सप्रेस दिन 12.55 पहुंचेगी। वही ट्रेन संख्या 18184 बक्सर- टाटा एक्सप्रेस का टाटानगर आगमन 5 .35 पहुंचेगी । टाटा से चलने वाली ट्रेन संख्या 13302 टाटा – धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस अब टाटा से दिन 3.30 में प्रस्थान करेगी। इस कारण चांडिल,बराभूम,पुरूलिया,अनारा और आद्रा स्टेशन तक पहुंचने के समय में आंशिक परिवर्तन होगा।
Comments are closed.