JAMSHEDPUR NEWS :चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने झोंकी अपनी ताकत, निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने की प्रेसवार्ता
जमशेदपुरवासियों को उनका असली हक दिलाऊंगा---निर्दलीय प्रत्याशी
जमशेदपुर.
25 मई को जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है.आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी.वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने प्रेसवार्ता के माध्यम से अपने वायदों को दुहराया.उन्होंने बिष्टुपुर तुलसी भवन में प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि टाटा लीज एग्रीमेंट के तहत पूरे जमशेदपुर को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का जो वायदा टाटा स्टील ने किया वह पूरा नहीं किया.आज भी अधिकांश इलाकों में लोगों को पानी की सुविधा नहीं, टैंकरों में कतार लगाकर लोग पानी लेते हैं जो यहां के राजनीतिक और काॅरपोरेट गठजोड़ को दर्शाता है.सौरभ ने कहा कि वे जमशेदपुर को उसका असली हक दिलाएंगे, जिसके तहत वे प्रत्येक शहरवासी तक स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी-बिजली की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाएंगे. सौरभ ने कहा कि यहां एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट को लटका कर रखा गया है जिसे वे जरुर पूरा करेंगे.
सौरभ ने कहा कि मालिकाना हक के मुद्दे पर लोगों को ठगा गया है और वे मालिकाना हक दिलाने की दिशा में एक कदम बढ़ा चुके हैं.उन्होंने हाई कोर्ट में अन्य लोगों(शहरवासी) के साथ मिलकर टाटा कंपनी के झूठे लीज एग्रीमेंट के खिलाफ एक याचिका दायर की है. आगे चलकर इस याचिका से हजारों लोगों को जोड़ दिया जाएगा ताकि शहरवासी अपनी लड़ाई खुद लड़ सकें.सौरभ ने ऐलान किया कि जमशेदपुर की 116बस्तियों के साथ साथ 10,033 सबलीजधारियों को भी उनका मालिकाना हक दिलवाएंगे.सौरभ ने कहा कि एक साजिश के तहत जमशेदपुर को उसके हक से वंचित किया गया.टाटा की सबलीज जमीन पर बसे लोगों से टाटा सालों से सेटलमेंट वसूल कर अपना विकास कर रही है.मालिकाना हक की दौड़ में सबसे पहला हक उन रैयतों का होगा, जिनकी जमीन पर टाटा कंपनी और यह शहर बसा है,उसके बाद बस्तीवासी और सबलीजधारी आएंगे.
सौरभ ने कहा कि जितनी भी पार्टियां हैं, वे जमशेदपुर के असली मुद्दों पर चर्चा करने से बच रही हैं जबकि वे स्वयं सिर्फ विकास के मुद्दे को लेकर चल रहे हैं और जनता से समर्थन की अपील करते हैं.
Comments are closed.