जमशेदपुर.
जिला प्रशासन के आह्वान पर शहर की विभिन्न संस्थाएं और संगठन मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने में जुटे हैं.उसी कड़ी में केबुल क्लब में यदुवंशी महिला समाज जमशेदपुर की ओर से महिला संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया, जिसमें समाज की 100 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं. उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 25 तारीख को वोट देने के लिए जागरूकता फैलाना रहा.कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने एक स्वर में ये कहा कि 25 तारीख को पहले मतदान फिर जलपान.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेतृत्वकर्ता पिंकी यादव ने कहा कि यादव समाज का एक मुख्य भवन शहर में नहीं है तथा ओबीसी का कास्ट सर्टिफिकेट नहीं बनता है. इन सभी मुद्दों और जनहित के अन्य मुद्दों को ध्यान में रखकर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
Comments are closed.