Jamshedpur News:मौसमी कांड– 15 साल से मां को न्याय का इंतजार

105

मौसमी कांड– 15 साल से मां को न्याय का इंतजार, बेटी की पुण्यतिथि पर दीये जलाकर मां ने दी बेटी को श्रद्धांजलि–अंतिम सांस तक संंघर्ष रहेगा जारी, कोर्ट से है आखिरी आस, इंडिया अगेंस्ट करप्शन संस्था का है साथ
—————————–c——————
अन्नी अंमृता

जमशेदपुर.

आज मां तापसी चौधरी ट्रेनी एयर होस्टेस मौसमी चौधरी की 15वीं पुण्यतिथि मना रही है. मात्र 17वर्ष की उम्र में ही वह असमय ही इस दुनिया से चली गई. आज भी याद करके मां का कलेजा फट जाता है.

अपने खराब तबियत की वजह से मां तापसी चौधरी इन दिनों जयंती और पुण्य तिथि पर सार्वजनिक स्थल पर कोई कार्यक्रम करने से परहेज करती हैं. इसलिए आज घर पर दिवंगत मौसमी के चित्र की पूजा कर, दीये जलाकर और शंख बजाकर उन्होंने श्रद्धांजलि दी.तापसी ने मरते दम तक न्याय की लड़ाई जारी रखने का संकल्प दुहराया.सामाजिक कार्यकर्ता राधाकांत ओझा ने भी मौसमी के चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और न्याय के इस संघर्ष में हमेशा की तरह साथ देने की बात कही.

मौसमी कांड क्या है?
—————-

आहा संस्थान की ट्रेनी एयर होस्टेस मौसमी चौधरी को जमशेदपुर के मशहूर होटल सोनेट से 9मई 2009 को संदिग्ध परिस्थितियों में टीएमएच लाया गया था जहां पहले आईसीयू फिर सीसीयू में इलाजरत रहने के बाद 20 मई को उसे मृत घोषित किया गया था.मां तापसी चौधरी ने बेटी के साथ होटल में दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाया था. मां का कहना था कि मौसमी की हत्या 9मई 2009 को होटल सोनेट में ही कर दी गई थी और टीएमएच में तत्कालीन टाटा स्टील के वीपी पार्थो सेन गुप्ता के दबाव पर जबरन मौसमी के शव को रखा गया था . बाद में 20मई को टीएमएच प्रबंधन ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
मां का आरोप है कि होटल मालिक की पहुंच टाटा के अधिकारियों और पुलिस तक होने की वजह से पुलिस ने मामले की लीपापोती कर दी.बाद में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दो दो बार सीबीआई जांच हुई लेकिन न्याय नहीं मिला.मां ने आरोप लगाया है कि रसूखदार आरोपियों की वजह से सीबीआई भी बिक गई.मां को न्यायालय पर भरोसा है.मां का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्राईवेट पार्टस पर चोट के निशान के जिक्र हैं जिसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को धारा 302के तहत मां के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान के निर्देश दिए थे लेकिन सीबीआई ने लीपापोती की.उससे पहले पुलिस ने भी संदिग्ध हालत में भर्ती बताई गई मौसमी का न तो बयान लिया और न ही मेडिकल और अन्य जांच की..

Dr प्रभात हत्याकांड से मौसमी कांड के तार जुड़े–मां तापसी——
——///////////——

मां तापसी चौधरी का कहना है कि मौसमी कांड के तार टीएमएच की इमरजेंसी के तत्कालिक हेड डा.प्रभात की हत्या से जुड़े हैं. मौसमी चौधरी की कथित तौर पर हत्या के छह महीने के भीतर टीएमएच की इमरजेंसी के हेड Dr प्रभात की भी हत्या हो गई थी.मां का कहना है कि मौसमी को सबसे पहले टीएमएच के इमरजेंसी में लाया गया था जहां शव के दाखिले को Dr प्रभात ने दाखिला लेने से इंकार कर दिया था. उसके बाद घटना को छुपाने के लिए तत्कालीन टाटा स्टील के वीपी पार्थो सेनगुप्ता के दबाव पर मौसमी को पहले आईसीयू और फिर सीसीयू में दाखिल कराया गया. तापसी चौधरी ने आरोप लगाया कि मौसमी किस हालत में टीएमएच लाई गई थी इसके अहम गवाह Dr प्रभात थे जिस वजह से उनकी भी हत्या कर दी गई.

नहीं मिली सरकारी मदद

मां तापसी चौधरी को इस बात से तकलीफ हुई कि सरकारें आईं और गईं लेकिन किसी ने उनकी बेटी को न्याय दिलाने में कोई मदद नहीं की.

सीबीआई का दबाव–दुर्घटना मान ले मां

मां तापसी चौधरी ने आरोप लगाया कि सीबीआई लगातार दबाव बना रही है कि वह अपनी बेटी के साथ हुई घटना को दुर्घटना मान ले और वैसी गवाही दे.लेकिन मां तापसी चौधरी ने मरते दम तक न्याय के लिए लड़ने के संकल्प को दुहराया है.

20मई को मृत घोषित लेकिन मां तापसी 9 मई को ही मनाती है पुण्यतिथि

भले ही टीएमएच प्रबंधन ने 20म ई2009को मौसमी को मृत घोषित किया लेकिन मां तापसी 9मई को ही पुण्यतिथि मनाती है.तापसी कहती हैं कि वे मरते दम तक इस बयान पर कायम रहेंगी कि 09मई को ही मौसमी के साथ होटल में दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी और आईवाश करने के लिए होटल मालिक रवि पारिख और प्रबंधन के अन्य सदस्यों ने टाटा स्टील के तत्कालीन वीपी पार्थो सेनगुप्ता की मदद से मौसमी के शव को 11दिनों तक टीएमएच में रखा गया था.वहीं बिष्टुपुर थाने में होटल प्रबंधन ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया.जबकि तत्कालीन बिष्टुपुर थाना प्रभारी नीरज मिश्रा ने मौसमी कांड को लेकर कई दिनों तक न तो घटनास्थल का दौरा किया और न ही मौसमी की मां का बयान लेकर मामला दर्ज किया..तत्कालीन झारखंड हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्र ने कर्तव्य में लापरवाही को लेकर नीरज मिश्रा को निलंबित करने के आदेश दिए थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More