बीजेएनएन ब्यूरों पटना,11 मार्च
बिहार के पुर्णिया दौरे पर नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में नितीश कुमार पर जमकर भङास निकाली थी इस दौरान कई आरोप भी नितीश कुमार पर लगाय़े गए उसी के जबाब में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हिमालय पर्वत हमारे लिए गौरव का विषय है और उसकी सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट की तुलना हम अच्छी चीजों के लिए करते हैं न कि अहंकार से.
उन्होंने कहा कि अहंकारी मैं नहीं बल्कि वह व्यक्ति है, जो मुझ पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बात दीगर है कि हमें भारतवासी और एक बिहारी होने का स्वाभिमान है. उन्होंने कहा कि यह सभी जानते हैं कि बिहार भारत का पिछडा प्रदेश है, लेकिन इस पिछडे प्रदेश की तुलना देश के विकसित राज्य गुजरात से की गयी,
जो कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना कहा कि उन्होंने बिहार का अपमान किया है. उन्होंने कहा-बिहार की यात्रा कहां से प्रारंभ की गई, ये सभी को पता है। बिहार की तुलना गुजरात से नहीं करनी चाहिए। गुजरात तो बहुत पहले से विकसित है। बिहार पिछड़ा हुआ है इसलिए इसे विशेष राज्य का दर्जा दिलाने चाहते हैं। बीजेपी स्पेशल पैकेज की बात करती है ना कि बिहार को विशेष दर्जे की बात कर रहे हैं।
नीतीश कुमार ने कहा-कोशी त्रासदी के वक्त गुजरात की ओर से पांच करोड़ रुपए आए थे। इसके अलावा और क्या आया ये भाजपा वाले बता सकते हैं। ऐसे हादसे के वक्त हर राज्य, दूसरे राज्य की मदद करते हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है। पर जब ऐसी बात सामने आई कि गुजरात ने ही बिहार को इस संकट से उबारा तो हमने वे रुपए लौटा दिए। इसे गुजरात सरकार ने रख भी लिया। अपमान तो बिहार का किया गया था। जो सपना देखने का दूसरों पर आरोप है वे देख कौन रहा है। वे तो ऐसा मान रहे हैं कि सरकार बन गई। हम पर अहंकारी होने का आरोप लगाया गया।
सीएम ने कहा-जब वे साथ थे तो हमारा समर्थन कर रहे थे अब कहते हैं कि इससे क्या होगा। बिहार के लोग बिना अपना स्वाभिमान गवाये अपने हक को प्राप्त करेंगे। यहां किसी की कृपया की जरूरत नहीं। उनका देश के विकास के लिए कौन सा नजरिया है ये स्पष्ट होना चाहिए।
Comments are closed.