खूँटी लोकसभा सीट से आज अर्जुन मुण्डा ने किया नामांकन , लिया माँ दुर्गा व भोले बाबा का आशीर्वाद
आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा ने खूँटी लोकसभा सीट के लिये नामांकन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहुत ही दमदार उपस्थिति दिखाते हुए एक बड़े जन सैलाब के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।
इस अवसर पर जमशेदपुर से भी सैंकड़ों कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता खूँटी पहुँचे थे।
इस अवसर पर पार्टी के क़द्दावर नेता व पूर्व पार्टी प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले भी उपस्थित थे।
काले ने कहा की अर्जुन मुण्डा जी एक बेहतरीन राजनीतिज्ञ के अलावा एक बेहतरीन इंसान भी है जिसके कारण जनता उन्हें देहद प्यार और स्नेह करती है और पूर्ण विश्वास है कि खूँटी की बेहद स्वेदनशील जनता इस बार भी पुनः उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद अवश्य प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति देशवासियों का अटूट विश्वास और श्रद्धा बना हुआ है और उनका विश्वास है कि देश प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र अवश्य बनेगा जहां चारो और सुख , शांति और शमृद्धि रहेगी।
Comments are closed.