South Eastern Railways:टाटा-पटना चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, मात्र 8.30 घंटा में होगा सफर पूरा , जानिए किन स्टेशनों पर होगा ठहराव
जमशेदपुर.
झारखंड के टाटानगर (जमशेदपुर) से पटना के लिए एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने की है. यह ट्रेन मात्र साढ़े 8 घंटे में टाटा से पटना की यात्रा तय करेगी. टाटानगर से पहली बार इतने कम समय में ट्रेन पटना पहुँचेगी.अभी फिलहाल टाटा से पटना जाने में रेल यात्रियों को कम से कम ग्यारह घंटे लगते हैं.
समर स्पेशल ट्रेन टाटा-पटना के बीच चलेगी
दरअसल यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल ने टाटा – पटना के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.
अधिसूचना के मुताबिक यह साप्ताहिक ट्रेन टाटा -पटना – टाटा के बीच 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को दोनों दिशाओ में प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन में 20 कोच होंगे. टाटा – पटना के बीच यह समर स्पेशल ट्रेन मात्र 8 घंटे 30 मिनट में यात्रा पूरी करेगी. वहीं पटना से टाटा की यात्रा 9 घंटा 10 मिनट में पूरी करेगी.
South Eastern Railway: रांची -गोरखपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन जल्द, जानिए समय
टाटा -पटना का यह होगा समय
अधिसूचना के मुताबिक ट्रेन संख्या 08183 टाटा – पटना एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से दोपहर में 1.20 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन पुरुलिया 3.08 बजे पहुंचकर 3.10 में प्रस्थान , भोजूडीह – 4.10 बजे पहुंचकर 4.12 बजे प्रस्थान, नेता जी सुभाषचंद्र बोस 5.10 बजे पहुंचकर 5.15 में प्रस्थान, कोडरमा 6.25 पहुंच कर 6.27 में प्रस्थान,गया 8.05 पहुंच कर 8.10 में प्रस्थान कर रात 9.50 मिनट पर पटना पहुँचेगी.
South Eastern Railways:झारखंड से बिहार और उत्तर प्रदेश आना -जाना होगा आसान , चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम- टेबल
पटना – टाटा का होगा यह समय
उसी प्रकार ट्रेन संख्या 08183 पटना -टाटा एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार की रात 11.05 मिनट पर पटना से खुलकर रविवार को सुबह 8.15 मिनट पर टाटानगर पहुँचेगी. यह ट्रेन गया में 12.50 पहुंच कर12.52 में प्रस्थान,कोडरमा 2.08 पहुंच कर 2.10 में प्रस्थान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस 3.30 पहुंच कर 3.35 में प्रस्थान,भोजूडीह 4.33 पहुंच कर 4.35में प्रस्थान और पुरलिया6.03पहुंच कर 6.05 में प्रस्थान कर सुबह 8.15 पर टाटानगर पहुँचेगी.
South Eastern Railways:आरपीएफ ने चलती ट्रेन से गिरा ट्राॅली बैग बरामद कर लौटाया ,यात्री ने कहा- धन्यवाद आरपीएफ
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
टाटा – पटना आने जाने के क्रम में पांच स्टेशनों- पुरूलिया, भोजूडीह, नेता जी सुभाषचंद्र बोस (गोमो),कोडरमा और गया में ठहराव होगा.
Comments are closed.