South Eastern Railways:14 अप्रैल को गीताजंलि रद्द, टाटा- बक्सर आसनसोल तक ,जानिए और भी ट्रेन होगी प्रभावित

0 4,180
AD POST

जमशेदपुर। टाटा के रेलयात्रियो को 14 अप्रैल को बिहार, छत्तीसगढ और महाराष्ट्र जाने मे मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। क्योकि रेलवे के अलग-अलग डिवीजन में होने वाले कार्य को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनो को रद्द कर दिया हैं।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway: रांची -गोरखपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन जल्द, जानिए समय

रद्द होने वाली ट्रेन

AD POST

टाटा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18109 टाटा – इतवारी एक्सप्रेस 14 अप्रैल को रद्द रहेगी। इतवारी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18110 इतवारी- टाटा एक्सप्रेस 14 अप्रैल को रद्द रहेगी। हावड़ा से 14 अप्रैल को खुलने वाली ट्रेन संख्या 12860 हावड़ा-मुबई गीतांजलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वही 14 अप्रैल को मुबई से खुलने वाली ट्रेन संख्या,12859 मुबई- हावड़ा गीताजंलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railways:टाटा – एर्नाकुलम एक्सप्रेस का मार्ग बदला ,जानिए मार्ग

संक्षिप्त यात्रा समाप्त और शुरू होने वाली ट्रेन

टाटा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18183 टाटा – बक्सर एक्सप्रेस अपनी यात्रा आसनसोल में समाप्त करेगी। आसनसोल से बक्सर के बीच यह रद्द रहेगी। वही 14 अप्रैल को बक्सर,से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18184 बक्सर- टाटा एक्सप्रेस अपनी यात्रा आसनसोल से शुरू करेगी। बक्सर से आसनसोल के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

00:05