Jamshedpur:जमशेदपुर के अंतरराष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत की हजारीबाग में प्रेमिका ने की हत्या, बोरी में बंद शव छडवा डैम स्थित पुल के पास से बरामद

0 603
AD POST

 

जमशेदपुर/हजारीबाग

AD POST

जमशेदपुर के बिरसानगर निवासी और अंतर्राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिन्हा की हत्या कर दी गई है.उनका शव
हजारीबाग के छड़वा डैम से बरामद किया गया है.

 

प्रशांत कुमार सिन्हा जमशेदपुर के बिरसा नगर थाना अंतर्गत मकान संख्या-265, बिरसानगर जोन नम्बर 01 का रहने वाले थे . हत्यारे ने उसके शव को प्लास्टिक की बोरी में बांधकर छठवा डैम स्थित पुल के नीचे फेंक दिया था. इस घटना को उसकी प्रेमिका रही हजारीबाग के न्यू एरिया निवासी काजल ने अपने नए दोस्त रौनक कुमार के सहयोग से अंजाम किया. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है. जमशेदपुर के बिरसानगर थाना से आई पुलिस की टीम और हजारीबाग के पेलावल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए युवती की निशान देही पर शनिवार को क्षत-विक्षत शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बता दें कि प्रशांत सेरेबल पाल्सी नाम की एक तंत्रिका की बीमारी से ग्रसित थे.फिर भी वे एक उम्दा पारा बैडमिंटन खिलाड़ी थे जिन्होंने राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में अपना कमाल दिखाया था.वहीं 2021में प्रशांत गलत कारणों से भी चर्चा में आए थे. तब झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण ने प्रशांत कुमार सिन्हा पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए सा इबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी..

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

21:45