Jamshedpur News:बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने नई दिल्ली पार्टी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के लिये किया प्रचार
जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने आज नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार सुश्री बाँसुरी स्वराज जी के लिये प्रचार किया और लोगों से संपर्क कर प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मज़बूत करने के लिये आग्रह किया।
बड़ी संख्या में उपस्थित प्रबुदजनों ने एक स्वर में अबकी बार 400 पार के संकल्प को दोहराया और नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया।
काले ने कहा की हमारे देश के ऋषि – मुनियों और गुरुओं ने भारत राष्ट्र के परम वैभव की जो कल्पना की थी वो अब नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से पूर्ण होता दिख रहा है। काले फ़िलहाल दिल्ली प्रवास पर हैं।
Comments are closed.