रेल खबर। आखिरकार रांची के लोगो का अंदोलन रंग लाया ।रेलवे ने रांची – गोरखपुर के बीच नई ट्रेन की स्वीकृति दे दी है। यह ट्रेन साप्ताहिक होगा ।यह ट्रेन शुक्रवार को रांची से और शनिवार को गोरखपुर से परिचालन होगा ।यह ट्रेन 22 कोच का होगा।हालांकि इस ट्रेन का परिचालन कब से होगा इसको लेकर रेलमंत्रालय ने कोई तारिख जारी नही की है।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway :टाटा- अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस और टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का बदला मार्ग
इस मार्ग होगा संचालन
रांची -गोरखपुर एक्सप्रेस का परिचालन एक दम नई मार्ग से होगा। रांची -मुरी-बोकारो स्टील सिटी- घनबाद-जेसीडीह-पटना -पाटलीपुत्र-छपरा के रास्ते होगा।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:रांची – हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के समय हुआ बदलाव, जानिए नया समय
इन स्टेशन में होगा ठहराव
रांची -गोरखपुर आने जाने के क्रम मे 18 स्टेशनो पर रूकेगी। इनमे रांची -मुरी-बोकारो स्टील सिटी- चन्द्रपुरा- घनबाद- चितरंजन- जामताड़ा- मधुपुर- जेसीडीह-झाझा- क्यूल – मोकामा- पटना साहिब- पटना -पाटलीपुत्र-दिधवारा- छपरा-सिवान – भटनी-देवरिया सदर में होगा।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव घाटशिला स्टेशन में और इस्पात गालूडीह में रूकेगी , जानिए कब से मिलेगी सुविधा
यह होगा समय
रांची -गोरखपुर एक्सप्रेस का नबंर भी रेलमंत्रालय ने जारी कर दिया है। रांची से ट्रेन संख्या 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस शाम के 5.30 में प्रस्थान कर दुसरे दिन सुबह 11.30 मिनट में गोरखपुर पहुंचेगी।वापसी में गोरखपुर से यह ट्रेन शाम 3.30मिनट में प्रस्थान कर दुसरे दिन सुबह 9.25 मिनट में रांची पहुचेगी।
Comments are closed.