South Eastern Railway:ऐसा होगा अपना TATANAGAR, देखें तस्वीर

सोमवार को अमृत भारत स्टेशनों की सौगात देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हाईटेक व आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा टाटानगर रेलवे स्टेशन, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाईन शिलान्यास समारोह का टाटानगर स्टेशन पर भी होगा आयोजन, टाटानगर रेलवे स्टेशन, सालगाझुड़ी फाटक, गोविंदपुर फाटक, बारीगोड़ा फाटक पर जुटेंगे भाजपा कार्यकर्ता।

4,659

जमशेदपुर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 26 फरवरी को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के टाटानगर सहित  18 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। वही रेलवे ने इसके साथ टाटानगर का नया लुक जारी कर दिया है। और टाटा नगर मे प्लेटफार्म की संख्या पांच से बढ़कर आठ हो जाएगी। फिलहाल टाटानगर स्टेशन मे पांच प्लेटफार्म है।

सोमवार को अमृत भारत स्टेशनों की सौगात देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 26 फरवरी को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 18 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंग। करीब 600 करोड़ रुपये से इन स्टेशनों का पुनर्विकास किया जायेगा। जिनमें टाटानगर, चक्रधरपुर, गम्हरिया, सिनी, चाईबासा, डांगीपोसी, बढ़ाजामदा, बालसिरिंग, बानो, गंगाघाट, रामगढ़ केंट, गोविंदपुर रोड, औरमा, मुरी, सिल्ली, लोहरदगा, टाटीसिलवे और नामकुम स्टेशन शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में 44 रोड ओवरब्रिज अंडरपास भी बनाये जायेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रहे शिलान्यास को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष का माहौल है। जमशेदपुर में भी टाटानगर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकिसत किया जाएगा। इसके साथ ही बारीगोड़ा (एल सी 138)और गोविंदपुर(एल सी 137) का आरओबी का निर्माण, सालगाझुड़ी के पास रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण एवं टाटा- बादाम पहाड़ रेलवे लाइन पर हल्दीपोखर से आगे एक रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण शामिल है। इसके अतिरिक्त खड़गपुर रेल डिवीजन में गालूडीह और राखामाइंस के बीच एक सबवे का निर्माण भी शामिल है। टाटानगर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण एवं गोविंदपुर में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण समेत अन्य योजनाओं के शिलान्यास को लेकर जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन समेत विभिन्न स्थानों पर होने वाले लाइव शिलान्यास समारोह में भाजपा कार्यकर्ता भी भाग लेंगे। सोमवार को सुबह 10 बजे होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा मुख्यरूप से शामिल होंगे। वहीं, समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं की व्यापक भागीदारी और इसकी सफलता को लेकर जमशेदपुर महानगर ने भी तैयारी की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने टाटानगर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल करने और गोविंदपुर आरओबी निर्माण कार्य के शिलान्यास को सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयासों और परिश्रम का प्रतिफल बताया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप एवं अधिक यात्री सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से पुनर्विकास करने हेतु पीएम नरेंद्र मोदी एवं सांसद विद्युत महतो का आभार जताया। उन्होंने कहा कि टाटानगर स्टेशन के पुनर्विकास से यात्राएं सुगम होंगी एवं रेल परिवहन सरल होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह के दौरान गोविंदपुर, घोड़ाबांधा एवं आसनबनी मंडल के भाजपा कार्यकर्ता गोविंदपुर फाटक एवं टेल्को, बिरसानगर व गोविंदपुर के कार्यकर्ता बारीगोड़ा फाटक एवं परसुडीह, बर्मामाइंस व सुंदरनगर मंडल के कार्यकर्ता सालगाझुड़ी पाठक के समीप एवं बाकी बचे 20 मंडलों के भाजपा कार्यकर्ता टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुधांशु ओझा ने कहा कि संगठन स्तर से सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उक्त समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। 26 फरवरी कोजमशेदपुर महानगर अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता समारोह में हिस्सा लेकर इस पल के साक्षी बनेंगे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More