Jamshedpur News :23 से बागुनहातु में तीन दिवसीय बाल मेला का होगा आयोजन
विधायक सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो होंगे शामिल
जमशेदपुर : मॉर्निंग वॉक ग्रुप बागुनहातु जमशेदपुर और एंजेल स्टेप प्ले स्कूल की संयुक्त तत्वाधान में आगामी 23 से 25 फरवरी तक तीन दिवसीय बाल मेला का आयोजन किया जायेगा ।कार्यक्रम की जानकारी बागुनहातु में संस्था के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता में दी। संस्था के अध्यक्ष शशिवीर राणा और संरक्षक अनुभव सिन्हा ने दी । उन्होंने बताया कि बाल मेला का आयोजन बागुनहातु स्टेडियम में किया जायेगा । मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय करेंगे । इसके अलावे मेला में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, समाजसेवी तरुण डे, अमरप्रित सिंह काले, राकेश्वर पांडे उपस्थित रहेंगे । मॉर्निंग वॉक ग्रुप के अध्यक्ष ने बताया कि मेला का आयोजन ग्रुप के संरक्षक अनुभव सिन्हा के स्व.पिता चतुभुर्ज प्रसाद
के पुण्य स्मृति में बस्ती के बच्चों के बीच नशा मुक्ति जगरूकता, स्वछता, स्वास्थ्य जगरूकता के लिए आयोजित किया गया है । उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय मेला के दौरान हेल्थ मेडिकल चेकअप, विभिन्न विद्यालय के छात्रों के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, क्विज, चित्रांकन, नशा मुक्ति नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति गीतों पर बच्चों का नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला एवं मनोरंजन के अन्य साधन की व्यवस्था की गई है।मॉर्निंग वॉक ग्रुप के संरक्षण अनुभव सिन्हा ने बताया कि बाल मेला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बस्तीवासियों के बीच मेलजोल, भाईचारा, प्रेम सौहार्द, एकता व सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए किया गया है । मेला के आयोजन में बस्ती के सभी समाजिक संस्थाओं
द्वारा सहयोग प्राप्त हो रहा है । इस अवसर पर अध्यक्ष शशिवीर वीराना, संरक्षक अनुभव सिन्हा, सस्मिता सिन्हा, उपाध्यक्ष चंदन मिश्रा, बबन मजूमदार, महासचिव सुरेंद्र मास्टर, मधुसूदन चंद्र, कमल नामता,
पंचानन सेन, श्रीपति महतो, गौतम शर्मा, प्रभात कुमार सिंह, परमेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.