जमशेदपुर।
“सही दिशा में की गई मेहनत का अंतिम परिणाम सफलता होता है” इसे सिद्ध कर दिखाया
एनटीटीएफ के आर डी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी के छात्रों ने। एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी मे कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया,जिसमे 11 छात्रों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया। सर्वप्रथम कंपनी द्वारा दो राउंड रिटन टेस्ट एवं इंटरव्यू लिया गया फिर छात्रों की तकनीकी क्षमता को परखा गया।उपर्युक्त परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए सभी छात्रों को बैंगलोर स्थित आई टी डवलू कंपनी द्वारा चयनित किया गया। छात्रों की सफलता एवं मेहनत से पूरा संस्थान गौरवान्वित है।सभी चयनित छात्र एनटीटीएफ के फाइनल ईयर के विभिन्न डिपार्मेंट के हैं जिन्हें 3 LPA पर बैंगलोर स्थित कंपनी ने लॉक किया है।
डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से हर्ष राज, राजकुमार कश्यप, को प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट के तहत चुना गया है।
वही डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से सुब्रता प्रधान, पूजा भालोठिया, डेजी को भी प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट के तहत सिलेक्ट किया गया है। वही डिजाइन डिपार्टमेंट के लिए डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग से सुप्रिया एवं सानिया शर्मा का चयन किया गया है। जयप्रकाश, अंकित कुमार आयुष, सौरव दास ,अमन कुमार का टूलिंग डिपार्मेंट में चयन हुआ है।सभी छात्रों को कंपनी द्वारा 3.00 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया है।सभी प्रशिक्षक गण एवम् प्राचार्य प्रीता जॉन छात्रों के परिश्रम एवं सफलता से अत्यंत ही गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।इसमे संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एव मिथिला महतो ने सहयोग किया।रमेश राय ,हीरेश,मंजर,दीपक ओझा, दीपक सरकार, शर्मिष्ठा अन्य प्रशिक्षक गण ने भी शुभकामनाये दी।प्रशाशनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments are closed.