Jamshedpur News:वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निजी सचिव मनिंदर चौधरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन,
वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निजी सचिव मनिंदर चौधरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, सैकड़ो लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन, वक्ताओं ने कहा- उनके निधन से समाज को हुई अपूर्णीय क्षति।
जमशेदपुर। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा राज्य के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास के निजी आप्त सचिव रहे शहर के वरिष्ठ पत्रकार स्व. मनिंदर चौधरी के दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना हेतु बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भालूबासा स्थित आशीष किशोर संघ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जमशेदपुर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने स्व. मनिंदर चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया एवं मौन धारण कर प्रभु से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की गई। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम थी। सभा मे वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। वक्ताओं ने एक स्वर में उनके कार्यों और जनसेवा की सराहना की और उनके निधन को समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। ज्ञात हो कि 74 वर्षीय मनिंदर चौधरी का बीते शनिवार को ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया था।
इस दौरान चंद्रशेखर मिश्रा, ललित दास, भाजपा जमशेदपुर महानगर के निवर्तमान अध्यक्ष गुंजन यादव, देवेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, पवन अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, कल्याणी शरण, शिवशंकर सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, विष्णु कैवर्तो, बोलटू सरकार, सुरेश शर्मा, संतोष ठाकुर, दीपक झा, अजय सिंह, बबलू गोप, ध्रुव मिश्रा, हेमंत सिंह, काजू शांडिल, कुमार अभिषेक, शैलेश गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, अधेन्दू बनर्जी, ममता कपूर, अशोक सामंत, गणेश बिहारी, राकेश कुमार, दीपक नाग समेत अन्य मौजूद रहे।
भाजपा जमशेदपुर महानगर
Comments are closed.