Darbhanga News : बहेड़ी में ग्रामीण डाॅक्टर की हत्या
दरभंगा जिले में एक ग्रामीण डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बहेड़ी-बहेड़ा मुख्य सड़क जाम कर दिया। मृतक कैलाश तीन भाई व तीन बहनों में पांचवें स्थान पर था। उसे एक 15 वर्ष व दूसरी 12 वर्ष की दो पुत्री और एक नौ वर्ष का पुत्र है
दरभंगा। जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी गांव के समीप ग्रामीण चिकित्सक कैलाश ठाकुर(40) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसकी बाइक भी शव के पास पड़ी है। सोमवार की सुबह में शव को देखने के साथ ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने बहेड़ा-बहेड़ी पथ को त्रिमुहानी गांव के पास जाम कर दिया है। कैलाश ठाकुर मूलरूप से बहेड़ी थाना क्षेत्र के दुरबीचक गांव का निवासी था। पिछले 15 वर्षों से त्रिमुहानी गांव में रहता था। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बताते हैं कि रात में बगल के किसी गांव से मरीज का कॉल आया।
इसके बाद कैलाश ठाकुर उस मरीज के लिए बाइक से घर से निकला। देर रात तक घर नहीं लौटा। स्वजन चिंतित हुए, लेकिन सोचा कि गंभीर मरीज के उपचार में जुटे होंगे। सुबह शव मिलने पर हत्या की जानकारी हुई। घटना स्थल पर पहुंचे स्वजन के विलाप से वातावरण गमगीन हो गया है।
Comments are closed.