Jamshedpur News:अन्नदाताओं के पास जाकर पत्रकार अन्नी अमृता ने चुनाव का बिगुल फूंका, कहा, अन्नदाता ही जीवनदाता, 21को करेंगी औपचारिक घोषणा
जमशेदपुर
वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता आगामी झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ने को कमर कस चुकी हैं और आज जमशेदपुर के डिमना में अन्नदाताओं के बीच जाकर जमशेदपुर से चुनाव लड़ने का मिनी आगाज भी कर दिया है. हालांकि 21जनवरी को वह औपचारिक घोषणा करेंगी. आज अन्नी जमशेदपुर के डिमना में कुशवाहा कल्याण परिषद जमशेदपुर के वनभोज में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंची थी जहां उन्होंने ये आगाज किया. मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू बतौर मुख्य अतिथि और अधिवक्ता विक्रम सिंह बतौर अतिथि उपस्थित थे.
अन्नदाता ही जीवन दाता है
——————————–
इस मौके पर सब्जी उत्पादन/बिक्री से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए अन्नी ने कहा–
” अन्नदाता ही जीवनदाता है लेकिन उसे ही हम दरकिनार कर देते हैं.
हम रोज सब्जी खाते हैं पर क्या सोचते हैं कि उसे उगाने वाले और बेचने वाले किन परिस्थितियों में जीते हैं?आखिर उनकी बदौलत ही हमें भोजन मिलता है.अगर हम यह सोचते हैं कि पैसे से हम सब्जी खरीदते हैं तो वह पूर्णतया सही नहीं है, क्योंकि अगर सब्जी का उत्पादन बंद हो जाए तब हम पैसा हाथ में लिए रह जाएंगे और शायद भूखे रह जाएं….आपकी बदौलत हम स्वस्थ हैं, जीवित हैं और आप सबसे वनभोज कार्यक्रम में रूबरू होने का मौका मिला यह मेरा सौभाग्य है.आपलोगों से जानकारी मिली है कि कोल्ड स्टोरेज की सुविधा नहीं है.आपलोगों को पी एम आवास और अन्य सुविधाएं हासिल नहीं है.यह बहुत अफसोसजनक है.लेकिन मेरी कोशिश रहेगी कि आप सबकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाऊं.”
इससे पहले सब्जी उत्पादन और बिक्री से जुड़े परिषद के सदस्यों ने अपनी व्यथा साझा करते हुए बताया कि वे सालों से झारखंड में रहकर दूसरों की जमीन पर सब्जी उगाते आए हैं लेकिन उनको पीएम आवास और अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.परिषद के अध्यक्ष अनिरुद्ध ने कहा कि सबसे जरुरी चीज है कोल्ड स्टोरेज ताकि सब्जियां बर्बाद न हों लेकिन अफसोस की बात है कि आज तक ये सुविधा मयस्सर नहीं है.साथ ही सब्जी विक्रेताओं को ढंग की जगह भी उपलब्ध नहीं होती जहां से वे सुविधापूर्ण तरीके से बेच सकें.वे उत्पादन से लेकर बिक्री तक जूझते रहते हैं.कोल्ड स्टोरेज के अभाव में इतनी कड़ी मेहनत से उगाए गए फल सब्जियों को बर्बाद होते देखते हैं.उन्हें अक्सर औने पौने दाम में भी कई बार बेचना पड़ता है.
बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मशहूर अधिवक्ता सह सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने सब्जी विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि वे हमेशा उनको नि:शुल्क कानूनी मदद देने को उपलब्ध हैं.उन्होंने अन्नी अमृता का परिचय यह कहकर दिया कि आनेवाले चुनाव की भावी उम्मीदवार हैं.
मौके पर बतौर अतिथि पहुंचे अधिवक्ता विक्रम सिंह ने लोगों से अपील की वे अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें क्योंकि शिक्षा ही भविष्य संवार सकती है.
कार्यक्रम के आयोजन में अनिरुद्ध कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, संजीव कुशवाहा और अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.वनभोज कार्यक्रम में जमशेदपुर और आस पास के सब्जी उत्पादकों/विक्रेताओं ने भाग लिया.
Comments are closed.