रेल खबर। टाटा – थावे -टाटा एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है।यह ट्रेन छपरा ग्रामीण- खैरा- मशरख- गोपालगंज के रास्ते आना ‘-जाना करेगी। इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे आपने क्षेत्र में विकासात्मक कार्य करेगी। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनो के परिचालन पर असर पड़ेगा।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:अभी नही होगा टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस फेरो में वृद्धि ,रेलवे ने दी जानकारी
मौर्य एक्सप्रेस रहेगी रद्द
वही इस कारण गोरखपुर से ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 9 जनवरी से 14 जनवरी तक रद्द रहेगी।उधर ट्रेन संख्या 15027 हटिया – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 10 जनवरी से 15 जनवरी तक हटिया से रद्द रहेगी।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:दक्षिण पूर्व रेलवे की यह ट्रेन हुई चालीस साल की,फैन्स ने कुछ इस तरह मनाया जन्मदिन, देखें video
टाटा -थावे -टाटा का परिचालन बदले मार्ग से
वही 8 जनवरी से 13 जनवरी तक टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18181 टाटा – थावे एक्सप्रेस का परिचालन छपरा ग्रामीण,मशरख,गोपालगंज के रास्ते थावे जाएगी। उसी तरह 9 जनवरी से 14 जनवरी तक ट्रेन संख्या 18182 थावे – टाटा एक्सप्रेस का परिचालन थावे -गोपालगंज-मशरख-छपरा ग्रामीण के रास्ते किया जाएगा।
Comments are closed.