Adityapur News :जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में मनाया गया कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस

45

आदित्यपुर.

जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां की ओर से कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवम् पदाधिकारी गण के साथ जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार ने पार्टी का झंडा फहरा कर किया. मौके पर मुख्य उद्घाटन कर्ता के रूप में वरिष्ठ नेता शिवदयालशर्मा व प्रदेश महासचिव अजय सिंह तथा मुख्य अतिथि जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव उपस्थित रहे. विशिष्ट अतिथि स्वरूप उपेन्द्र शर्मा और परमात्मा मिश्रा शामिल रहे.
कार्यक्रम का संयोजन नगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल यादव व गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने किया.

जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने 7 सूत्री राजनीतिक प्रस्ताव रखते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सरायकेला खरसावां जिला से जुड़े तीनों लोकसभा क्रमश सिंहभूम, रांची व खूंटी सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी. आज के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति संघटन को जन मुद्दों पर संघर्ष हेतु बल प्रदान करेगी.

जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस पंचायत स्तर तक पहुंच कर संघर्ष के मार्ग पर चलने का कार्य करेगी. वहीं प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने कहा कि राम मंदिर का ताला कांग्रेस पार्टी ने खुलवाया था,लेकिन चुनावी लाभ के लिए मोदी जी अर्धनिर्मित भगवान श्रीराम जी के मंदिर का उद्घाटन आनन फानन में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी श्री राम प्रभु के उपासक हैं.

कार्यक्रम में प्रमुख प्रस्ताव—

1–आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए अंबुज कुमार के नेतृत्व में पार्टी तत्पर रहेगी.

2–मजदूर हितो की रक्षा के लिए पार्टी तत्पर रहेगी.

3–जिला कांग्रेस इवीएम मशीन हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करती है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला कांग्रेस अध्यक्ष वैजयंती वारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल यादव, Gamhariya प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष राजा राम महतो, कुकडू प्रखंड अध्यक्ष बिपत्तरिनी महतो, खरसावां कोंडो कुम्हार जगदीश नारायण चोबे, बब्बन खान, अवधेश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष बिशु हेंब्रम, परमात्मा मिश्रा, प्रमोद सिंह, लालबबू सिंहदेव, रूई दास, सुरेश धारी, समरेंद्र तिवारी, गोपाल सिंह, कुणाल राय, राजू लोहार, मीरा तिवारी, साबित साव, श्रीराम ठाकुर, रमेश ठाकुर उमेश सिंह, दिवाकर झा, रमेश बालमुचू, संदीप गोप, शंकर दयाल मिश्रा, संगीता प्रधान, मिसर बंसरिया, रानी कलूंडिया, सुनील सिंह, रमाशंकर पाण्डेय लोहै सिंह, अनिल ठाकुर, बिभिषण महतो, खिरोड सरदार, होपना हेंब्रम, प्रदीप बारीक, मुकेश श्रीवास्तव, प्रकाश मंडल, बबलू पुर्टी,राजू रजक, मीरा तिवारी समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण शामिल रहे.

संचालन बरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह, स्वागत भाषण जगदीश नारायण चौबे और धन्यवाद ज्ञापन मीरा तिवारी ने किया. कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने उपरोक्त जानकारियां दीं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More