Jamshedpur News:गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में बच्चों ने साहेबजादों का गुणगान गाया, संगत का मोहा मन
22 दिसंबर से चल रहे शहीदी दिहाड़े का हुआ समापन, प्रतिभागी बच्चे पुरुस्कृत
जमशेदपुर।
गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में गुरुवार को शहीदी दिवस पर विशेष दीवान का आयोजन किया गया। सबसे पहले सुबह सिख स्त्री सत्संग सभा की बीबियों ने जपजी साहेब के पांच पाठ किये। इसके बाद स्थानीय छोटे छोटे बच्चों ने कवित-पाठ का गायन किया। बच्चों ने कविता के जरिये साहेबजादों की शहीदी गाथा का गायन इतना सुंदर प्रस्तुत किया कि उपस्थित संगत का मन मोह गया। इन बच्चों को सभा की प्रधान परमजीत कौर, बीबी जसविंदर कौर ने प्रतियोगिता के लिए तैयार कराया था। इसके बाद हर की उसतत वाले भाई मनप्रीत सिंह ने गुरवाणी कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
यहाँ गत 22 दिसंबर से शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा था, जिसके तहत महिलाएं रोजाना जपजी साहेब के पाठ कर रहीं थी। इसी के साथ ही शहीदी सप्ताह और गोलपहाड़ी में आयोजित विशेष समागम का समापन गुरु चरणों में अरदास कर किया गया। अंत में सभी बच्चों को पुरुस्कृत कर उनका होंसला बढ़ाया गया। इस दौरान संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया।
इन बच्चों को मिला पुरुस्कार
अवलीन कौर, तेज हरमन सिंह, जसप्रीत सिंह, समर सिंह, गुरकिरत सिंह, जयपाल सिंह, तनीष सिंह, यशप्रित कौर, मनमीत कौर, हरप्रीत सिंह, सिदक कौर, सिमरन कौर, मनजोत सिंह, तरंजीत सिंह, करणजीत सिंह।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान परमजीत कौर, जसविंदर कौर, बीबी तृप्ता कौर, सुखजीत कौर, पूर्व चैयरमैन गुरमीत कौर, ग्रंथी गुरमीत कौर, कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह, रंजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, सुरजीत सिंह, सविंदर सिंह, रविंदर सिंह, जतिंदर सिंह छोटू आदि।
Comments are closed.