जमशेदपुर.
क्रिसमस की छुट्टियां हो गईं हैं और नया साल भी आ रहा है.ऐसे में जुबिली पार्क और टाटा जू में सैलानियों की भारी भीड़ जुटती है.लोगों की भावनाओं को देखते हुए आनेवाले दो सोमवार टाटा जू बंद नहीं होगा.
यानि लोग 25दिसंबर और 1जनवरी को टाटा जू का भ्रमण कर सकेंगे.बता दें कि आम दिनों में टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क यानि टाटा जू सोमवार को बंद रहता है.टाटा स्टील काॅरपोरेट कम्युनिकेशन की तरफ से ये सूचना दी गई है.
Comments are closed.