जमशेदपुर। रविवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के गरुड़बाशा क्षेत्रीय कमेटी (बिरसानगर) के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रेमदास साव, महासचिव रंजीत कुमार साव, कोषाध्यक्ष लवकुश साव, निर्देशक कृष्णा कुमार साव को जिलाध्यक्ष राकेश साहू एवं जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार ने माला पहनकर शपथ दिलाया। मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने कहा क्षेत्र का विकास एवं क्षेत्र के समाज के सभी सदस्यों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, समाज के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना, शादी विवाह में दहेज प्रथा को खत्म करना, क्षेत्र में समाज का भवन निर्माण करने एवं अन्य बातों पर चर्चा किया गया। मौके पर राकेश साहू ने कहा कि आगामी 7 जनवरी रविवार को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में साहू समाज 2024 का वार्षिक मिलन समारोह हो रहा है जिसमें सभी सदस्यों को परिवार के साथ आना अनिवार्य है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से नागेंद्र गुप्ता, संतोष साव,,अर्जुन साव, विमलेश साव, रमाकांत साव, मंटू साव, पिंटू साव, इंदल प्रसाद साव विधानंद साव आदि शामिल थे।
Comments are closed.