रेल खबर.
रेलवे ने ट्रेन में खासकर ए सी कोचों में आरएसी के टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत देने काम किया है. रेलवे ने यह फैसला लिया है कि आरएसी सीट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अब बेडरोल कीट दिया जाएगा. हालांकि एसी चेयर कार में ये सुविधा अब भी नहीं दी जाएगी. इसको लेकर रेल मंत्रालय ने अधिसूचना जारी किया है. मालूम हो कि पहले आरएसी सीट वालें यात्रियों को रेलवे बेडरोल कीट नहीं देता था. लेकिन रेल मंत्रालय के इस फैसले से एसी कोच में आरएसी सीट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway: नए साल में टाटा-एर्नाकुलम सप्ताह में पांच दिन, जानिए कौन-कौन दिन चलेगी यह ट्रेन
रेल मंत्रालय ने जारी किया है आदेश
रेल मंत्रालय के प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रेलवे बोर्ड शैलेन्द्र सिंह की ओर से एक पत्र के माध्यम से सभी जोन के जीएम को आदेश जारी किया है. आदेश के तहत कहा गया है कि एसी कोच में आरएसी टिकट में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेडरोल (तकिया, चादर,तौलिया और कंबल) उपलब्ध कराया जाए ताकि उन्हें यात्रा के दौरान परेशानी न हो. इस आदेश को तत्काल लागू करने के लिए कहा गया है.
Comments are closed.