रेलखबर। झारखंड की राजधानी रांची से बरौनी, छपरा, सिवान और गोरखपुर आने -जाने वाले यात्रियो को साल के अंतिम सप्ताह से लेकर नए साल के पहले सप्ताह तक परेशानी का सामना करना पङेगा। क्योकि हटिया -गौरखपुर -हटिया मौर्य एक्सप्रेस को रेलवे ने रद्द कर दिया है। वही थावे से सिवान,छपरा होते हुए टाटानगर आने वाली थावे -टाटा का भी मार्ग बदल दिया गया है। दरअसल छपरा स्टेशन का यार्ड रिमाडलिंग, छपरा और गौतम स्थान के बीच विद्युतीकरण और छपरा और छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द और कुछ का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जायेगा ।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:दक्षिण पूर्व रेलवे की यह ट्रेन हुई चालीस साल की,फैन्स ने कुछ इस तरह मनाया जन्मदिन, देखें video
रद्द होने वाली ट्रेन
1.05241 सोनपुर-पंचदेवरी, 19.12.23 से 08.01.24 तक। 2. 05242 पंचदेवरी-सोनपुर, 19.12.23 से 08.01.24 तक। 3. 15028 गोरखपुर-हटिया, 20.12.23 से 08.01.24 तक। 4. 15027 हटिया-गोरखपुर, 21.12.23 से 09.01.24 तक । 5. 12529/12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ, 23.12.23, 29.12.23 एवं 30.12.23 को। 6. 15279 सहरसा-आनंद विहार (ट), 21.12.23, 24.12.23, 28.12.23, 31.12.23 एवं 04.01.24 को। 7. 15280 आनंद विहार (ट)-सहरसा, 22.12.23, 25.12.23, 29.12.23, 01.01.24 एवं 05.01.24 को। 8. 13137 कोलकाता-आजमगढ़, 25.12.23 एवं 01.01.24 को। 9. 13138 आजमगढ़- कोलकाता, 26.12.23 एवं 02.01.24 को। 10. 13105 सियालदह-बलिया, 28.12.23 से 08.01.24 तक। 11. 13106 बलिया-सियालदह, 29.12.23 से 09.01.24 तक। 12. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा, 27.12.23, 29.12.23, 31.12.23, 03.01.24 एवं 05.01.24 को। 13. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद, 30.12.23, 01.01.24, 03.01.24, 06.01.24 एवं 08.01.24 को। 14. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा, 29.12.23 एवं 05.01.24 को। 15. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद, 01.01.24 एवं 08.01.24 को ।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:आदित्यपुर में क्या फिर से ठहराव होगा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और टाटा-थावे/कटिहार एक्सप्रेस का ?
ख) गाड़ियों का मार्ग परिवर्तनः-
★ गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते 1. 15708 अमृतसर- कटिहार, 28.12.23 से 31.12.23 एवं 01.01.24 से 07.01.24 तक 2. 15707 कटिहार- अमृतसर, 28.12.23 से 31.12.23 एवं 01.01.24 से 07.01.24 तक। 3. 02564 नई दिल्ली- बरौनी, 28.12.23 से 31.12.23 एवं 01.01.24 से 07.01.24 तक । 4. 02563 बरौनी-नई दिल्ली, 29.12.23 से 31.12.23 एवं 01.01.24 से 08.01.24 तक । 5. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली, 29.12.23 से 31.12.23 एवं 01.01.24 से 08.01.24 तक। 6. 14604 अमृतसर-सहरसा, 27.12.23 एवं 01.01.24 को। 7. 15097 भागलपुर-जम्मू तवी, 28.12.23 एवं 04.01.24 को । 8. 12491 बरौनी-जम्मू तवी, 31.12.23 को। 9. 15531 सहरसा-अमृतसर, 31.12.23 को। 10. 15651 गुवाहाटी-जम्मू तवी, 01.01.24 को। गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे- खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते : 1. 02564 नई दिल्ली-बरौनी, 18.12.23 से 27.12.23 तक । 2. 02563 बरौनी-नई दिल्ली, 19.12.23 से 28.12.23 तक। 18182 थावे-टाटानगर, 20.12.23, 21.12.23, 23.12.23, 24.12.23, 27.12.23, 28.12.23, 30.12.23, 31.12.23, 03.01.24,
04.01.24, 06.01.24 एवं 07.01.24 को थावे-मशरख-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते ।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:सिखो का अंदोलन रंग लाया ,जालियांवालाबाग एक्सप्रेस फिर से पटरी पर ,जानिए कब से होगा परिचालन
गाड़ियों का आंशिक समापन/आंशिक प्रारंभ :-
1. गाड़ी संख्या 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर दिनांक 19.12.23 से 31.12.23 एवं 01.01.24 से 08.01.24 तक छपरा कचहरी में आंशिक समापन करेगी एवं छपरा कचहरी से आंशिक प्रारंभ करेगी तथा छपरा कचहरी-छपरा के बीच निरस्त रहेगी।
इसे भी पढ़े :-Indain Railwey Irctc : टाटा –कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन को 13 किलोमीटर चलने में लगता है 55 मिनट समय
गाड़ियों का नियंत्रण/पुनर्निर्धारण:-
1. दिनांक 23.12.23, 24.12.23, 25.12.23, 26.12.23, (
27.12.23 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार, अमृतसर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित होकर चलेगी। 2. दिनांक 23.12.23, 25.12.23, 26.12.23 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली, दरभंगा से 90 मिनट पुनर्निर्धारित होकर चलेगी। 3. दिनांक 22.12.23, 23.12.23, 25.12.23, 26.12.23, 27.12.23, 28.12,23, 29.12.23, 30.12.23, 31.12.23, 01.01.24, 02.01.24, 03.01.24, 08.01.24 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12554 नई दिल्ली-सहरसा, रास्ते में 60 मिनट पुनर्निर्धारित होकर चलेगी। 4. दिनांक 22.12.23, 24.12.23, 25.12.23, 27.12.23, 28.12.23, 29.12.23, 30.12.23, 31.12.23, 02.01.24, 03.01.24, 05.01.24, 06.01.24, 07.01.24 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम, रास्ते में 30 मिनट पुनर्निर्धारित होकर चलेगी। 5. दिनांक 23.12.23, 24.12.23, 26.12.23, 27.12.23, 28.12.23, 29.12.23, 30.12.23, 31.12.23, 01.01.24, 02.01.24, 03.01.24, 04.01.24, 05.01.24, 08.01.24 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर, रास्ते में 60 मिनट पुनर्निर्धारित होकर चलेगी।
[
Comments are closed.