Jamshedpur News:सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने खाकी वालों के लिए आयोजित की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने खाकी वालों के लिए आयोजित की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, फोर्टिस अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों ने की 371 लोगों की जांच, पुलिसकर्मी एवं उनके परिवार हुए लाभान्वित, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने कहा- संस्था का प्रयास सराहनीय।
जमशेदपुर। शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं फोर्टिस अस्पताल, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन परिसर में आयोजित जांच शिविर का विधिवत शुभारंभ जमशेदपुर के सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत एवं संस्था के संस्थापक सह बीजेपी झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी व अन्य ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। सुबह 9 बजे से संध्या 4 बजे तक चले शिविर में जाँच हेतु पुलिसकर्मी एवं उनके परिवार के लोगों की व्यापक भागीदारी रही। जिसमें 371 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया गया। यहां नागरिकों की सुविधा हेतु अलग-अलग काउंटर पर अलग-अलग बीमारियों के जाँच की व्यवस्था की गई थी। शिविर में जहां लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वहीं उन्हें आवश्यकतानुसार जरूरी दवाएं भी प्रदान की गईं। जांच शिविर में अत्याधुनिक उपकरण के द्वारा लोगों की जांच की गई। चिकित्सकों ने लोगों को महत्वपूर्ण परामर्श एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए मौसम बदलने के साथ स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने संबंधी निर्देश दिए। इस दौरान जांच में तीन लोगो को गंभीर बिमारी की बात सामने आई। जिसके इलाज की व्यवस्था संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन के द्वारा करने का बीड़ा उठाया गया। जिन मरीज़ों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, उनकी आंखों का ऑपेरशन भी निःशुल्क कराया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि बदलते मौसम में उपचार से अधिक बचाव महत्वपूर्ण है। लोग बीमारियों के गंभीर होने का इंतेजार करते हैं। अगर हम स्वास्थ्य के प्रति थोड़े सजग और सावधान रहें और समय से स्वास्थ्य की जांच की जाए तो कई गंभीर बीमारियों के साथ महंगे इलाज और परेशानियों से बचा जा सकता है। उन्होंने सभी लोगों से खानपान पर भी ध्यान देने को कहा। मुकेश लुणायत ने संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा कई सामाजिक कार्यों के जरिये जरूरतमंद लोगों की सेवा निरंतर की जाती है। जो अन्य लोगों को भी प्रेरित करती है।
वहीं, संस्था के संस्थापक सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी हमेशा चुनौतीपूर्ण रहती हैं। आराम कम मिलने और भागदौड़ भरी ड्यूटी के कारण पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर आयोजित की जाएगी।
जांच शिविर में डॉ अभिषेक चाइल्ड केयर हॉस्पिटल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रूचिता सिन्हा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ टी कुमार, फिजियोथेरेपी प्लैनेट से डॉ अर्पिता कुंडू, अरूप डे सरकार, नमिता सिंह, दंत चिकित्सक डॉ देवस्मिता साहू, डॉ सानिया खान, सामान्य चिकित्सक डॉ वी आर के सिन्हा, अस्थमा के लिए मनीष शर्मा, बीपी शुगर के लिए जमाली और राज कपूर प्रसाद आंख के एएसजी आई हॉस्पिटल से डॉ फहीम काजमी, नजमुल हसन, एमडी इमरान, रमीजा शाहब के टीम रोगियों की जांच के लिए मौजूद रहे।
इस मौके पर मेजर सह पुलिस एसोसिएशन शाखा जमशेदपुर के अध्यक्ष धर्मेंद्र राम, मेजर रंजीत कुमार, सार्जेंट बिबेक कुमार, संपत्ति शाखा से कृष्णा राम, प्रेमचंद कुमार, नाम्या स्माइल फाउंडेशन से निधि केडिया, निर्मल कुमार, आकाश श्रीवास्तव, सोनू, अभिजीत समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Comments are closed.