जमशेदपुर :
सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी ने शनिवार को छोटी दिपावली का त्योहार अपने गोद लिये गांव सनातनपुर में मनायी. वहां रहने वाले परिवार और बच्चों के साथ खुशियां बांटी और उनके बीच उपहार का वितरण किया. इस मौके पर अतिथि के रूप में गोविंदपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला परिषद पारितोष सिंह मौजूद थे. इस मौके पर सभी परिवार को दीपावली का गिफ्ट, मिठाईयां दी गयी. वहीं गांव के बच्चों के बीच पटाखा और चॉकलेट का वितरण किया गया. संस्था की सचिव स्मिता ने बताया कि संस्था की ओर से विक्रम सिंह, सुमुखी और श्रद्धा ने सभी परिवार के लिए दीपावली का उपहार तैयार किया. सुंदर और आकर्षक गिफ्ट तैयार होने के बाद छोटी दीपावली के दिन गांव जाकर वहां के लोगों के साथ दीपावली मनायी गयी. इस मौके पर थाना प्रभारी अमित सिंह ने गांव के सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. साथ ही सभी को सेफ दीपावली मनाने की बात कही. वहीं जिला परिषद सदस्य पारितोष सिंह ने कार्यक्रम की काफी सराहना करते हुए गांव के लोगों को सेफ दीपावली मनाने की बात कही. इस मौके पर सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी की सचिव स्मिता कुमारी, ऋतिक राज, आदर्श वर्मा,राज, शुभम मंडल, आदित्य रंजन समेत कई सदस्य उपस्थित थे.
Comments are closed.