जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज की वूमेंस सेल ने आज वूमेन इंस्पायरिंग वूमेन : कन्वर्सेशन ऑन एंपावरमेंट’ शीर्षक से एक सेशन का आयोजन किया। सत्र की वक्ता विज्ञापन उद्योग की वरिष्ठ कॉपीराइटर सृष्टि कुमारी थीं। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. बसुंधरा रॉय द्वारा वक्ता और छात्रों के स्वागत के साथ हुई।
सृष्टि कुमारी करीम सिटी कॉलेज की पूर्व छात्रा थी। इस दौरान उन्होंने विज्ञापन उद्योग में अपना अनुभव साझा किया और बताया कि कैसे विद्यार्थी एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में प्रवेश कर सकते हैं। सत्र में कॉलेज के काफी छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. कौसर तसनीम, डॉ. फरजाना अंजुम, डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. अनुपमा मिश्रा और साजिद परवेज उपस्थित थे।
Comments are closed.